जब राहुल गांधी ने की बहन प्रियंका की खिंचाई, Viral हुआ वीडियो

30550

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक अच्छे भाई का मतलब बता रहे हैं। दरअसल दोनों अपनी-अपनी चुनावी रैलियों के लिए निकल रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच अपने हेलिकॉप्टर को लेकर बातचीत हुई।

वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि प्रियंका कम दूरी का सफर करती हैं, लेकिन उन्हें बड़ा हेलिकॉप्टर मिला हुआ है।
मजाकिया अंदाज में राहुल ने कहा कि मैं बड़ी दूरी का सफर करके चुनाव प्रचार कर रहा हूं, लेकिन मुझे छोटा हेलिकॉप्टर मिला है, लेकिन मैं अपनी बहन से प्यार करता हूं।

हालांकि, इस दौरान प्रियंका ने भी भाई से मजाक किया। बाद में दोनों अपनी चुनावी रैलियों के लिए रवाना हो गए। वीडियो में राहुल और प्रियंका के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कानपुर एयरपोर्ट का है। यहां से राहुल गांधी रायबरेली के लिए तो प्रियंका उन्नाव के लिए रवाना हुईं।

बता दें, राहुल ने जनवरी में प्रियंका को कांग्रेस महासचिव बनाया। उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वे कभी सक्रिय राजनीति में नहीं थीं। हालांकि, वे रायबरेली और अमेठी में मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के लिए प्रचार करती रहीं हैं। कांग्रेस महासचिव बनने के बाद वे लगातार उप्र में सक्रिय हैं। वे कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं और रोड शो भी कर रहीं हैं।

ये भी पढ़ें:
UP Board Result 2019: परिणाम जारी, 10वीं में 80.07% छात्र पास, देखें टॉपर्स की लिस्ट
माफ कीजिए हम आलू से सोना बनाने का वादा नहीं कर सकते-PM मोदी
आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में धमाका, 4 संदिग्धों समेत 15 की मौत
गौतम पर AAP प्रत्याशी ने लगाया ‘गंभीर’ आरोप, शिकायत की दर्ज, जानें क्या है मामला
Vodafone ने Jio और Airtel को दी टक्कर, लॉन्च किया मात्र 139 रुपये वाला नया प्लान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं