राहुल महाजन ने की तीसरी शादी, बताया गुपचुप मैरिज करने का राज, देखिए तस्वीरें

0
589

मुम्बई: दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने तीसरी बार शादी की है। ये शादी काफी गुपचुप तरीके से की गई है जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। जब इस बारें राहुल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछली दो शादियां काफी धूमधाम से की थी जोकि ज्यादा समय तक चल नहीं सकी। इसलिए इसबार उन्होंने बिना किसी दिखावें के मंदिर में परिवार और दोस्तों की मौजूदी में शादी की।

43 साल के राहुल ने 25 साल की कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या इलीना से शादी की। वे 20 नवम्बर को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे। राहुल ने अपनी तीसरी शादी के बारे में मुंबई मिरर को जानकारी देते हुए बताया मैं और नताल्या पिछले एक साल से एक-दूसरे से परिच‍ित हैं। हम दोनों एक -दूसरे को अच्छी तरह से समझ चुके हैं। वह अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है, जिसमें मैं उसका साथ दूंगा। फैमिली लाइफ में दिमाग की शांति सबसे ज्यादा जरूरी है।

बता दें कि राहुल नताल्या से 18 साल छोटी हैं लेकिन राहुल का मानना है कि उम्र का ये अंतर उनके लिए मायने नहीं रखता है। राहुल ने इससे पहले रियलिटी शो राहुल दुल्हन‍िया ले जाएंगे में 2010 में डिंपल गांगुली दूसरी शादी की थी। लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया।

राहुल ने पहली शादी 2006 में श्वेता सिंह से की थी। 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। श्वेता ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाया था। जो काफी सुर्खियों में रहा था। आपको बता दें राहुल की दूसरी पत्नी भी एक मॉडल थी। जिन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी कर ली। जिनकी अब एक बेटी भी है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं