विमान में सवार हुए राहुल गांधी, श्रीनगर में प्रशासन ने लगाया बैन

0
1090

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता आज यानी शनिवार को कश्मीर दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार रात बयान जारी कर राजनेताओं से घाटी की यात्रा नहीं करने को कहा, क्योंकि इससे धीरे-धीरे शांति और आम जनजीवन बहाल करने में बाधा पहुंचेगी।

विपक्षी दल के नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई के डी राजा, माकपा के सीताराम येचुरी, डीएम रे टी शिवा, एनसीपी के माजिद मेमन, आरजेडी के मनोज झा शामिल हैं।

राहुल गांधी की एक तस्वीर न्यूज एजेंसी ने जारी की है। जिसमें वह विमान में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं एनसीपी के नेता माजिद मेनन ने कहा है कि हमारा उद्देश्य गड़बड़ी करना नहीं है। हम सरकार के विरोध में नहीं जा रहे हैं, हम सरकार के समर्थन में जा रहे हैं, ताकि हम भी सुझाव दें कि क्या किया जाना चाहिए।

जानकारी हो कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद से सरकार ने अब तक किसी भी सियासतदान को राज्य में आने की इजाजत नहीं दी है। पूर्व मुख्यमंत्रियों, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को नज़रबंद किया हुआ है, जबकि कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आज़ाद को दो बार राज्य में प्रवेश करने से रोका गया है। उन्हें एक बार श्रीनगर में और दूसरी बार जम्मू में रोका गया।

ये भी पढ़ें:
डॉक्टर ने 250 बच्चों के साथ की यौन हिंसा, डायरी से हुआ स्कैंडल का खुलासा

आयोडीन की कमी से पीड़ित है ये एक्ट्रेस, ऐसे हुआ खुलासा
आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए सरकार ने उठाए ये 10 बड़े कदम

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं