मोदी के इंटरव्यू पर राहुल का शायराना अंदाज, बहन प्रियंका ने भी की जमकर आलोचना, देखें Video

16693

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनेता अक्षय कुमार को दिए गैर राजनीतिक इंटरव्यू पर हमला बोलते हुए शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा, ‘हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती। जनता के सामने, चौकीदार…मक्कारी नहीं चलती।’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने ‘हैशटैग चौकीदार चोर है’ का भी इस्तेमाल किया है। बता दें, ये सब राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है।

वहीं, राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हमला बोला है। फतेपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से बात करनी चाहिए। वो अभिनेताओं की तरह खुश करने वाले सवाल नहीं पूछते हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू को लेकर भी पीएम मोदी पर अटैक किया है। उन्होंने अक्षय कुमार को पीएम मोदी द्वारा दिए इंटरव्यू को पूर्वनियोजित करार दिया है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी संपादकों को समय देने की बजाय अभिनेताओं के साथ इंटरव्यू फिक्स करने में लगे हुए हैं। देश यह नहीं जानना चाहता है कि वो कैसे आम खा सकते हैं। देश की जनता रोजगार और नौकरी जैसे असली मुद्दों पर जवाब चाहती है। इस दौरान आनंद शर्मा ने मोदी लहर होने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं है, बल्कि मोदी के खिलाफ लहर चल रही है।

ये भी पढ़ें:
विक्की कौशल या कार्तिक आर्यन? किसे Kiss करना पसंद करेंगी जाह्नवी कपूर
श्याओमी का सुपर सेल्फी फोन Redmi Y3 और 7,999 रु कीमत में Redmi 7 भारत में लॉन्च
Video: चुनावी दिनों में क्यों लिया अक्षय कुमार ने PM मोदी का इंटरव्यू, दीदी की जमकर तारीफ
पत्नी ने गला घोटकर मारा, पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी के बेटे रोहित शेखर को, पुलिस को यूं किया गुमराह
पार्टनर से रात के बजाय मॉर्निंग में बढ़ाए नजदीकियां, जानें क्यों है बेस्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं