Video: रेस 3 का पहला गाना रिलीज, सलमान का ऐसा डांस आपने कभी नहीं देखा होगा

0
883

मुम्बई: अगले महीने ईद पर धमाल मचाने आ फिल्म रेस-3 का पहला गाना रिलीज हो गया है। ये गाना फिल्म के विलेन माने जा रहे सलमान खान पर फिल्माया गया है। इस गाने में उनका साथ जैकलीन फर्नाडिंंस भी देती नजर आ रही है।

गाने के टाइटल की बात करें तो ‘हीरीये’ रखा गया है। रिलीज हो गया है। इसमें जैकलीन पोल डांस करती हुई भी दिख रही हैं। गाना रिलीज होते ही ट्रेड करने लगा है। गाने की जानकारी सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी। बताते चले हीरीये गाने में पंजाबी टच दिया है। इस गाने को मीत ब्रदर्स, डीप मनी और नेहा भसीन ने गाया है। गाने म्यूजिक भी मीत ब्रदर्स ने ही दिया है।

गाना जितना पंजाबी रंग में रंगा वहीं स्टेज पर डांस करते सलमान और जैकलीन की जोड़ी थोड़ी फीकी नजर आई। गाने में जैकलीन के पोल डांस के अलावा कुछ भी नया नहीं वहीं सलमान खान भी डांस स्टेप भी पुराने है। यानी कुल मिलाकर ये गाना आप एक से दो बार देख सकते हैं।

गाना-

15 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।  फिल्म 15 जून को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम हैं। इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म ट्रेलर:


ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं