Raees vs Kaabil: पहले दिन की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘रईस’ फ्लॉप हुई ‘काबिल’

0
652

मुम्बई: बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में काबिल और रईस बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत मानी जा रही थी। फिल्म के पहले दिन की कमाई में शाहरुख खान की ‘रईस’ ने करीब 20.42 करोड़ का कारोबार किया है जबकि ऋतिक की ‘काबिल’ 10.43 करोड़ का कारोबार ही कर पाई। माना जा रहा है कि शाहरुख का स्टारडम और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की वजह से ‘रईस’ को बढ़‍िया ओपनिंग मिली है। और इस वजह से काबिल कुछ पिछड़ती दिख रही है।

वहीं फिल्म समीक्षकों की मानें तो उन्हें कहानी के अनुसार काबली बेहतर लगी। ऐसे में पहले दिन के कलेक्‍शन में भले ही ‘रईस’ आगे हो लेकिन काबिल की टीम को उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘काबिल’ लंबी दौड़ लगाएगी और अच्छा कलेक्शन करेगी। दोनों ही फिल्मों के लिए ये वीकेंड बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि इन फिल्‍मों के लिए 26 जनवरी की छुट्टी के साथ ही यह वीऐंड लंबा है और ऐसे में वीकेंड पर यह फिल्‍में क्‍या कलेक्‍शन करती हैं, यह भी देखने में दिलचस्‍प होगा।

काबिल के निर्माता राकेश रोशन है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा अभी फिल्म की शुरूवात हुई है, अभी कोई भी प्रतिक्रिया देना सही नहीं। बता दें इस फिल्म में ऋतिक और अभिनेत्री यामी गौतम दोनों ब्लाइंड का किरदार निभा रहे हैं।वहीं दूसरी ओर शाहरुख की रईस में पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान नजर आएंगी। रईस के साथ माहिरा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं।