वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश और प्रगनानंद का आखिर राउंड मुकाबला देखकर उड़ जाएंगे होश, देखें VIDEO

टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट 1938 से खेला जा रहा है। यह हर साल जनवरी में आयोजित होता है। इसे शुरुआत में हूगोवेन्स टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था।

65

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश को टाईब्रेक में हराकर रविवार को टाटा स्टील मास्टर्स 2025 टूर्नामेंट जीत लिया है। रविवार को नीदरलैंड के विज्क आन जी में खेले गए टाईब्रेक मुकाबले से विजेता का फैसला हुआ। गुकेश और प्रगनानंद को अपने आखिरी राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। गुकेश अपने आखिरी दौर में अर्जुन एरिगेसी से हारे। वहीं, प्रगनानंद को जर्मन ग्रैंडमास्टर विन्सेंट कीमर ने हराया।

14 खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन इवेंट के आखिरी 13वें राउंड के बाद प्रगनानंद और गुकेश के 8.5-8.5 पॉइंट्स थे। इसके बाद विजेता का फैसला टाईब्रेक मुकाबले से करना पड़ा। इसमें प्रगनानंद ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुकेश को हरा दिया और खिताब जीत लिया।

ये भी पढ़ें: India vs England: अभिषेक शर्मा की धांसू बैटिंग से परेशान हुए युवराज सिंह, शेयर किया VIDEO

विश्वनाथन आनंद के नाम है ये रिकॉर्ड
प्रगनानंद विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। विश्वनाथन आनंद यह खिताब पांच (1989, 1998, 2003, 2004, 2006) बार जीते हैं। इसमें 3 बार वे संयुक्त विजेता रहे हैं।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

बताते चले, 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में 11 दिसंबर 2024 को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराया। इतनी कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर बने हैं।



टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट के बारें में

टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट 1938 से खेला जा रहा है। यह हर साल जनवरी में आयोजित होता है। इसे शुरुआत में हूगोवेन्स टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था। इसका तीन बार नाम बदला और 2011 से इसे टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट से जाना जाने लगा। यह राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट हैं। इसमें दुनिया के टॉप-14 खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते है। 13 राउंड खत्म होने के बाद टॉप पर रहने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। वहीं, अगर 13 राउंड के आखिरी में कोई खिलाड़ी बराबरी पर रहते हैं तो विजेता का फैसला टाईब्रेक मुकाबले के जरिए होता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।