इंटरनेट सेंसेशन बना ‘पूरा बहुमत आएगा… 2014 में भी आया था… 2019 में भी आएगा’, देखें Video

62819

ट्रेडिंग खबर: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म (Gully Boy) गलीबॉय का गाना (Apna Time Aayega) अपना टाइम आएगा इन दिनों खूब चर्चा में है। इस गाने के टाइटल पर न जाने इंटरनेट पर कितने-कितने गाने वायरल हो रहे हैं अब इस गाने के तर्ज पर दो लड़कियों ने पीएम मोदी को लेकर रैप किया है। गाने का टाइटल है ‘पूरा बहुमत आएगा’ (Pura Bahumat Aayega)… 2014 में भी आया था… 2019 में भी आएगा।

गाने के रैप में दोनों लड़कियां कहती हैं कि मोदी जैसा सॉलिड नेता न मिल पाएगा… जब चौकीदार चोरों को भगाएगा। गाने के माध्‍यम से विकास, भ्रष्‍टाचार और आतंकवाद,पर भी बात की गई है। यहां तक की विपक्ष के गठबंधन पर तंज कसा गया है, गाने में कहा है जितनी ताकत खिचड़ी में नहीं उतनी बहुमत में है।

इस गाने के लिरिक्स रितेश नरूला ने लिखें हैं और गाने को नायोनिका नरूला और इश्तिा ने अपनी आवाज दी है वहीं गाने का डायरेक्शन हिमांशु नागपाल ने किया है।

जैसा कि आपको पता है कि कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है वही पार्टियों के प्रशंसक और समर्थकों ने भी अपनी तैयारी कर ली है। वायरल होते इस गाने को विपक्ष की आलोचना का शिकार होना पड़ा रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।

बता दें यूट्यूब पर इस 9 फरवरी 2019 को Narendramodifan नाम के चैनल से अपलोड किया है। हालांकि यूट्यूब पर इसे ज्यादा व्यूजस  नहीं मिले हैं लेकिन ये गाना और दो लड़किया रणवीर सिंह से ज्यादा इंटरनेट पर पॉपुलर हो चुकी हैं।

बताते चले, कांग्रेस के इंस्ट्राग्राम यूथ पेज पर भी मोदी हटाओ के कई मीम्स और वीडियो शेयर की जा रही है। एक वीडियो में फिल्म स्त्री का सीन कट कर मोदी की फोटो लगाई जिसमें लिखा था ‘ओ मोदी फिर मत आना’। वही एक अन्य वीडियो में ‘आजादी’ नाम से शेयर की।

देखें गाना-

ये भी पढ़ें:
PM मोदी के बाद राहुल गांधी के जीवन पर बनी फिल्म का टीजर Out, देखें Video
पूरे गांव में एक भी मर्द नहीं, फिर भी महिलाएं होती हैं गर्भवती, कारण जानकर हो जाएंगे पागल
फरहान अख्तर की Hot गर्लफ्रेंड शिबानी ने शेयर की ऐसी फोटोज, लोगों के छूट गए पसीने

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं