यूट्यूब से देखकर बनाई शराब, अब पंजाब के 21 घरों में पसरा मातम, पढ़ें पूरा मामला?

शराब में एथेनॉल मिलाया था जिसकी वजह से वह जहरीली हो गई। पुलिस ने इन तीनों के साथ ही इस मामले के दूसरे मुख्य आरोपी गुरलाल सिंह उर्फ गिफ्टी को भी अरेस्ट कर लिया है।

0
395

Punjab Poisonous Liquor: पंजाब का संगरुर अचानक चर्चा में आ गया है। दरअसल यहां चार दिन में 21 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मौतें जहरीली शराब के सेवन के चलते हुई हैं। अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका बताई जा रही है।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और DGP से रिपोर्ट मांगी है, ताकि चुनाव आयोग को सूचना दी जा सके। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहले ही इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और DGP से रिपोर्ट तलब कर चुका है।

संगरूर जिले के गुज्जरां गांव में जहरीली शराब से लोगों के मरने का सिलसिला मंगलवार रात को शुरू हुआ। मंगलवार शाम को गांव के बाहर बने ठेके से सस्ती शराब खरीदकर पीने के कुछ घंटे बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। गांव के जगजीत सिंह (26), परगट सिंह (46), भोला सिंह (58) और लाड्डी (37) ने रात में ही दम तोड़ दिया। शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत हो गई। शनिवार यानि 23 मार्च को 4 और लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: मोबाइल में ब्लास्ट 4 बच्चों की मौके पर जलकर मौत, पढ़ें पूरी खबर एक क्लिक पर..

मामले की जांच के बनाई गई पंजाब पुलिस की SIT के प्रमुख ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि 23 के आसपास मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। इस मामले में अभी तक 3 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। ये FIR संगरूर जिले के दिड़बा, सुनाम सिटी और चीमा थाने में दर्ज की गई है। इनमें शिकायतकर्ता मरने वाले लोगों के परिवार के मेंबर हैं।ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों के मुताबिक इस पूरे मामले में कुल 10 आरोपी हैं जिनमें से 8 गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी दो लोगों की तलाश चल रही है।

ये भी पढ़ें: होलिका दहन के दिन भद्रा का अशुभ साया, जानें किस शुभ मुहूर्त और किन मंत्रों के साथ करें पूजा?

यूट्यूब से देखकर बनाई शराब
सस्ती शराब बनाने का मास्टरमाइंड हरमनप्रीत सिंह है। वह पटियाला में पांतड़ा एरिया के ताईपुर गांव का रहने वाला है। उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर घर में ही सस्ती शराब बनाने की फैक्ट्री लगाई थी। यह उसकी पहली डिलीवरी थी। 35 साल के हरमनप्रीत ने शराब में एथेनॉल मिलाया था जिसकी वजह से वह जहरीली हो गई। पुलिस ने इन तीनों के साथ ही इस मामले के दूसरे मुख्य आरोपी गुरलाल सिंह उर्फ गिफ्टी को भी अरेस्ट कर लिया है। 32 साल का गुरलाल संगरूर के उब्बनवाल गांव का रहने वाला है। इनमें से सुखविंदर पर 4, मनप्रीत पर 2, गुरलाल पर 5 और हरमनप्रीत पर पहले से एक केस दर्ज है। संगरूर के SSP सरताज सिंह चहल ने बताया कि एक महिला समेत 4 और लोग भी पकड़े गए हैं। इनमें चौवास जखेपल गांव का प्रदीप सिंह उर्फ ​​बब्बी, सोमा, सांझू और रोगला गांव का अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श शामिल है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने जनता से की ये खास अपील, अब वायरल हुआ वीडियो, देखें

आप सरकार जिम्मेदार नहीं- अमन अरोड़ा
पंजाब के एक्साइज मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा पर सवाल उठ रहे हैं। अकाली दल ने उनके इस्तीफे की डिमांड की है। उधर पंजाब सरकार भी हरकत में आ गई है। शनिवार को मंत्री अमन अरोड़ा ने पीड़ित परिवारों से बात की। अरोड़ा ने कहा कि अगर कोई शख्स सरकारी ठेके से शराब खरीद कर मरता है तो उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है लेकिन अगर कोई किसी से सस्ती शराब खरीदता है तो उसके लिए सरकार कैसे जिम्मेदार हो सकती है?

पंजाब के सीएम दिल्ली में, भाजपा ने लगाए आरोप
भाजपा का आरोप है- पंजाब के CM भगवंत मान, जिनकी जिम्मेदारी पंजाब को चलाने की है, वह राज्य छोड़कर दिल्ली में राजनीति कर रहे हैं। वहीं पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि खुद के कट्‌टर इमानदार होने का दावा करने वाली AAP के लिए यह बहुत शर्मनाक है कि पंजाब में मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में 20 लोग जहरीली शराब से मारे गए।

 

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।