सेल्फी लेने के बहाने जेबकतरों ने 10 कांग्रेस नेताओं की जेब काटी, जानिए पूरा मामला

0
345

पंजाब: फतेहगढ़ साहिब सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने कांग्रेस नेता डॉ. अमर सिंह की धन्यवाद कार्यक्रम में जेबकतरों ने नेताओं की जेबों पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि जेबकतरे नवनिर्वाचित सांसद के साथ सेल्फी खींचने के बहाने कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, घटना अमलोह रोड पर स्थित सुरजीत बैंक्वेट हॉल में बुधवार को हुई। यहां अलग-अलग क्षेत्रों के लोग और पार्टी के कार्यकर्ता सांसद को बधाई देने पहुंचे थे। विधायक रणदीप काका समेत 10 कांग्रेस नेताओं की जेब कटने का मामला सामने आया है।

जेबकतरों ने विधायक के पीए राम कृष्ण भल्ला का पर्स भी चोरी कर लिया। मामले की जांच कर रहे अमलोह डीएसपी गुरशेर संधू ने बताया कि जिन लोगों ने चोरी को अंजाम दिया है, उन्हें ट्रैस कर लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये भी पढ़ें:
अश्लील विज्ञापनों को लेकर IRCTC पर उठाए सवाल, फिर रेलवे ने खोली यूजर की पोल
#JCBKiKhudai वाले पोस्ट क्यों मचा रहे हैं सोशल मीडिया पर गदर, ये रहा कारण
8 हजार मेहमानों के स्वागत के लिए यूं हो रही है राष्ट्रपति भवन में तैयारियां, जानिए क्या-क्या है खास
भारत में Childhood Index में सुधार, बाल विवाह दर में आई 51 फीसद गिरावट
दिलेर मेहंदी की दमदार आवाज में रिलीज हुआ विश्व कप 2019 का एंथम सॉन्ग, यहां देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं