कनॉट प्लेस में डॉक्टर से धर्म पूछकर जबरन लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे

227
5569

नई दिल्ली: ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कई खबरें आ रही है। अब द हिन्दू के मुताबिक, प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ और लेखक डॉ. अरुण गद्रे को दिल्ली के कनॉट प्लेस में कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने घेरकर उनसे उनका धर्म पूछा और फिर जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा।

डॉ. गद्रे के मुताबिक, यह घटना 26 मई की सुबह की है। जब वह सुबह की सैर पर निकले तो कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पास पांच से छह युवाओं ने उन्हें घेर लिया और उनसे उनका धर्म पूछा और जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा।इसके बाद डॉ. गद्रे डर गए।

आपको बता दें, इस घटना का खुलासा उनके दोस्त और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अनंत बागाईतकर ने की। हालांकि, उन्होंने सोमवार को पुणे पहुंचने के बाद इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे छोटी-मोटी घटना करार दिया।

आपको बता दें ऐसी घटनाएं इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। बीते दिन हरियाणा के गुरुग्राम में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब एक मुस्लिम युवक से कुछ लड़कों ने जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। ऐसा ना करने पर लड़कों ने मुस्लिम युवक के साथ मारपीट भी की। इससे पहले मध्य प्रदेश के सिवनी में बीफ के शक में युवक की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें:
Oppo ने लॉन्च किया हाईब्रिड जूम के साथ Reno 10X, यहां जानिए कीमत और फीचर्स
जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी, अब बाराबंकी में हुई 12 लोगों की मौत
प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति क्या कहती है?
ब्वॉयफ्रेंड ने नहीं दिलाया स्मार्टफोन तो GF ने बीच सड़क जड़े 52 थप्पड़, Viral हुआ वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here