भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार सुबह हर तरह के मौसम में काम करने वाले रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह ‘आरआईसैट-2बी’ ( RISAT-2B) का पृथ्वी की निचली कक्षा में सफल प्रक्षेपण कर दिया। बताया जा रहा है अब भारत खराब मौसम में भी देश के अंदर, दुश्मन देशों और भारतीय सीमाओं की निगरानी कर सकेगा। यही नहीं भारत अब बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे अभियानों की आसानी से तस्वीर ले सकेगा।
विशेषज्ञों के मुताबिक पृथ्वी की निचली कक्षा (लो अर्थ ऑर्बिट) में चक्कर काटते इन सैटलाइट की मदद से भारत अब पूरे देश और पड़ोसी देशों पर व्यापक निगरानी कर सकेगा। चाहे आकाश में बादल छाए हों या अंधेरा हो, आरआईसैट-2बी उपग्रह आसानी पृथ्वी की बेहद साफ तस्वीरें ले सकेगा। इसके कैमरे की नजर से कुछ भी बच नहीं सकेगा। इस सैटलाइट में में एक्टिव सेंसर लगे हैं।
BIG CONGRATULATIONS #ISRO!!
🇮🇳 #ISROMissions 🇮🇳#PSLVC46 successfully injects #RISAT2B into Low Earth Orbit.#ISRO pic.twitter.com/XKzxkuxCAZ— Doordarshan National (@DDNational) May 22, 2019
इसरो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएसएलवी-सी46 रॉकेट के 48वें मिशन के जरिए सुबह साढ़े पांच बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आरआईसैट-2बी को प्रक्षेपित किया गया। इस उपग्रह का भार 615 किलोग्राम है और इसे प्रक्षेपण के करीब 15 मिनट बाद पृथ्वी की निचली कक्षा में छोड़ा गया। आरआईसैट-1 लॉन्च को Risat-2 के लॉन्च पर प्राथमिकता देते हुए 2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद टाला गया था। बता दें यह उपग्रह करीब 5 साल तक काम करेगा।
🇮🇳 #ISROMissions 🇮🇳#PSLVC46 successfully injects #RISAT2B into Low Earth Orbit.
Here’s the view of #RISAT2B separation captured by our onboard cameraOur updates will continue. pic.twitter.com/WUTBdNH2XJ
— ISRO (@isro) May 22, 2019
ये भी पढ़ें:
समलैंगिक रिश्ता कबूलने पर बहन ने मांगे 25 लाख, दुती चंद ने किया खुलासा
16 लाख की कार पर गोबर पोत डाला इस महिला ने, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
खतरनाक है आपके घर में लगी LED लाइट, 20 मिनट के अंदर जा सकती है आंखों की रोशनी-रिपोर्ट
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं