Propose Day 2019: अपने प्यार को इन खास तरह से करें प्रपोज

34418

Valentine’s Day वीक गुरुवार को रोज डे के साथ शुरू हो गया है। रोज डे के बाद आज यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। प्रपोज डे पर लोग अपने प्यार की भावनाओं का इजहार करते हैं। इजहार-ए-इश्क बहुत ही मुश्किल काम है इसलिए अधिकतर लोग इसे टालते रहते हैं लेकिन आज ऐसा मत कीजिए।

यदि आप किसी को करते हैं पसंद लेकिन इज़हार ए इश्क है मुश्किल …तो घबराएं नहीं आज हम आपको तरीके बताएंगे और आप अपने दिल की बात थोड़ी सी हिम्मत कर कह दीजिए..कुछ इस तरह..

I give you all my love
I promise to stay forever
And remain true to you
Happy Propose Day, my sweet Valentine

Set a place for me in your heart
and not in your mind for the mind
easily forgets but the heart always remembers
Happy Propose Day

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ
“जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
Happy Propose Day

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को…?
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है
Happy Propose Day

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Propose Day 

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मैं तुम्हारे साथ रहूंगा
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूं
I Love You Happy Propose Day

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है।
Happy Propose Day

तुम्हारी निगाहें क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अफ्साने बयां करती है,
थम सी जाती है उस पल धड़कने,
जब तुम्हारी झुकी पलके मोहब्बत का इज़हार करती है।
Happy Propose Day

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।
Happy Propose Day

ये भी पढ़ें:
फरहान अख्तर की Hot गर्लफ्रेंड शिबानी ने शेयर की ऐसी फोटोज, लोगों के छूट गए पसीने
अब दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट कराना पड़ेगा महंगा, पढ़िए क्या है पूरा मामला
Happy Rose Day 2019: जरूरी है लाल, पीले, नीले गुलाबों का मतलब जानना, ताकि न हो आज कोई गलती
लोकसभा चुनावों के लिए PM मोदी का दौरा फिक्स, 5 दिनों में करेंगे इन 10 राज्यों में रैलियां
RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, किसानों के लिए भी बंपर छूट का ऐलान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं