दूसरी बार टूटी प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी, जानिए अब क्या था कारण?

25323

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी टूट गई है। इसकी जानकारी खुद उनकी मां मधु चोपड़ा दी है। हालांकि उन्होंने शादी टूटने का कारण किसी को नहीं बताया है। उन्होंने कहा, सिद्धार्थ और इशिता ने आपसी रजामंदी से शादी ना करने का फैसला लिया है। इस खबर के साथ सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ ये दूसरी बार हुआ है जब उनकी शादी टूट गई है। इससे पहले साल 2014 में कनिका माथुर से भी उनकी शादी टूट चुकी है।

कई दिनों से ऐसी खबरें थी कि स‍िद्धार्थ चोपड़ा की शादी या तो टूट सकती है या फिर टल सकती है। हालांकि शादी टलने के पीछे इशिता की सर्जरी बताई जा रही थी लेकिन जब इशिता के सोशल अकाउंट पर से रोका (सगाई) की तस्वीरें गायब थी तो कयास लगाए गए कि इनकी शादी टूट गई है। वहीं इशिता ने हाल ही में अपने इंस्ट्राग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है-“Cheers to new beginnings. With a goodbye kiss to beautiful endings.”

इशिता की मां निधि कुमार ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर कहा था- पुरानी किताब को बंद करो और नई स्टोरी लिखो। वहीं उनके पापा ने लिखा कि हम तुम्हारें साथ हैं। यूनीवर्स का विस्तार महसूस करो और वह सितारा बनो जिसके लिए तुम पैदा हुए थे।

बता दें, प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन पहले मुम्बई आई थी। क्योंकि उनके भाई की शादी इसी अप्रैल माह में होनी थी। स‍िद्धार्थ चोपड़ा और इशिता की रोका सेरेमनी 27 फरवरी को हुई थी। प्र‍ियंका चोपड़ा ने सोशल मीड‍िया पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने सेरेमनी की फोटो भी शेयर की थी।

ये भी पढ़ें:
कांग्रेस की ‘फासीवादी प्रवृत्ति’ उजागर करती ये किताब, चर्चा में आया 1982 का सबसे अहम किस्सा
‘चुनाव का महीना मच गया शोर’ गाना कर देगा आपको हंसने को मजबूर, देखें Video
मुस्लिम प्रेमी से शादी पर हिंदू लड़की ने कहा- पहले धर्म बदलो, जानिए क्या है ये अनोखा मामला
1 हजार रुपए में प्री-बुक करें OnePlus 7 प्रो, मुफ्त मिलेगा 6 महीने तक स्क्रीन रिप्लेसमेंट, जानिए क्या है ऑफर
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे: भारत में 30 सालों में 80 से ज्यादा पत्रकारों की हत्या, कब होगा इंसाफ

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं