बहादुर शाह जफर के वंशज ने कहा, “अगर अयोध्‍या में बनेगा राम मंदिर तो दूंगा सोने की ईंट”

0
2408

नई दिल्ली: मुगल साम्राज्‍य के अंतिम शासक बहादुर शाह जफर का वंशज बताने वाले राजकुमार याकूब हबीबुद्दीन तुसी (Prince Habeebuddin Tucy) ने राममंदिर विवाद पर एक बयान देते हुए कहा कि, जफर का वंशज होने के नाते वे अयोध्या जमीन के असली हकदार है। उनका यह भी कहना है कि पहले मुगल बादशाह बाबर ने 1529 में बाबरी मस्जिद बनाई थी और वह उनके वंशज हैं इसलिए जमीन उन्‍हें सौंप दी जानी चाहिए।

तुसी ने आगे कहा, यदि सुप्रीम कोर्ट उन्‍हें जमीन दे देगा तो वह लोगों की भावनाओं की खातिर राम मंदिर के लिए पूरी जमीन दान कर देंगे। साथ में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सोने की ईंट दान भी देंगे। आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को हजारों ‘कार सेवकों’ ने विवादित बाबरी मस्जिद के ढांचे को ढहा दिया था।

आपको बता दें कि तुसी पहले भी चर्चा में आ चुके हैं। तुसी अब तक तीन बार अयोध्‍या जाकर राम लला की पूजा कर चुके हैं और पिछले साल उन्‍होंने अपनी यात्रा के दौरान मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान करने का प्रण लिया था। यही नहीं उन्‍होंने मंदिर के विध्‍वंस के लिए हिन्‍दुओं से माफी भी मांगी थी। इस दौरान उन्‍होंने अपने सिर पर चरण पादुका रखकर सांकेतिक रूप से माफी मांगी।

ये भी पढ़ें:
Janmashtami 2019: जानिए 23 अगस्‍त या 24 अगस्त, कब है कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी
शेहला रशीद ने कश्मीर को लेकर किया भड़काऊ ट्वीट, SC में दायर हुई गिरफ्तारी की याचिका

अनुष्का ने शेयर की बिकिनी में अपनी तस्वीर, विराट ने किया ऐसा कमेंट
क्या सच में प्रेग्नेंट है दीपिका पादुकोण, चैट सेशन में किया रणवीर को ऐसा इशारा?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं