लोकसभा चुनावों के लिए PM मोदी का दौरा फिक्स, 5 दिनों में करेंगे इन 10 राज्यों में रैलियां

6469
107298

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग कभी भी घोषित कर सकता है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों का शेडयूल तैयार कर लिया है। वह अगले पांच दिनों में 10 राज्यों में दौरा करने वाले हैं।

पीएम मोदी 8 फरवरी से 12 फरवरी तक उत्तर भारत के राज्यों से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा करेंगे। तो चलिए आपको बता दें, किस दिन पीएम मोदी और कहां-कहां रैली करने की योजना बना चुकें हैं।

इस दिन पीएम 3 राज्यों- छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ में पीएम कोंडातराई में रैली करेंगे। इसके बाद वो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जाएंगे। इसके बाद पीएम बंगाल से असम जाएंगे।

9 फरवरी
पीएम 9 फरवरी को असम की राजधानी गुवाहाटी में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। वो यहां ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल के लिए आधारशिला रखेंगे, एम्स का शिलान्यास करेंगे और नॉर्थ ईस्ट को नेशनल ग्रिड से जोड़ने वाले नए गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो अरुणाचल प्रदेश जाएंगे। यहां वो नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। अरुणाचल से पीएम त्रिपुरा जाएंगे, जहां वो एक रैली को संबोधित करेंगे।

10 फरवरी
9 फरवरी को ही पीएम दिल्ली लौट जाएंगे। 10 फरवरी को वो तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वो यहां तिरुपुर में रैली करने के बाद कर्नाटक जाकर वहां हुबली में भी एक रैली करेंगे। वहां से पीएम आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक रैली करेंगे।

11 फरवरी
दक्षिण भारत के इन तीन राज्यों में रैली के बाद पीएम उत्तर प्रदेश के मथुरा आएंगे, जहां वो अक्षयपात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये संस्था देश में 18 लाख बच्चों को मिड डे मील कार्यक्रम के जरिए खाना देती है।

12 फरवरी
पीएम इस चरण के आखिरी दिन हरियाणा में होंगे। वो यहां कुरुक्षेत्र में स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम से देश भर की महिला सरपंच हिस्सा लेने के लिए आएंगी।

ये भी पढ़ें:
नोएडा के मेट्रो हार्ट अस्पताल में भीषण आग, कांच तोड़ कर सुरक्षित निकाले मरीज, देखें तस्वीरें
RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, किसानों के लिए भी बंपर छूट का ऐलान
देश में पहली बार, राजस्थान सरकार ने तैयार किया स्टूडेंट्स के लिए खास पोर्टल
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया खास तरह का जूता, जानिए कीमत और खासियत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here