जब सेना के INS विराट को बना दिया था राजीव गांधी ने टैक्सी, PM मोदी ने किए साल 1987 के कई अहम खुलासे

17105

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि गांधी परिवार सेना का इस्तेमाल देश के लिए ना करके अपने निजी कार्यों के लिए किया करते थे। पीएम ने खुलासा किया है कि आईएनएस विराट का इस्तेमाल गांधी परिवार ने छुट्टी पर ले जाने के लिए किया।

जिस छुट्टी का जिक्र मोदी ने किया है उसके बारे में पहले भी रिपोर्ट आई हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, 1987 दिसंबर में लक्षद्वीप के सुदूर द्वीप बनग्राम में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने परिवार और मित्रों के साथ छुट्टियां मनाईं थीं। ये छुट्टियां तकरीबन 10 दिनों तक चलीं।

दावा किया गया है कि छुट्टी मनाने  सोनिया गांधी की मां, बहन-बहनोई और उनके बच्चे, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और बच्चों के अलावा भाई अजिताभ बच्चन की बेटी मौजूद थी। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से केवल गांधी परिवार के परिवहन के लिए 10 दिनों तक आईएनएस विराट का उपयोग किया गया। उस वक्त भी तत्कालीन पीएम राजीव गांधी के आईएनएस विराट जैसे वॉरशिप का इस्तेमाल करने को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

खबर तो ये भी है कि राजीव गांधी की इस यात्रा को मीडिया से खूब छिपाया गया लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस यात्रा के बाद राजीव गांधी की खूब आलोचना हुई थी। बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने कहा, मैं आज दिल्ली की धरती से उन लोगों की आंख में आंख मिलाकर देश और दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं। कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया, उसका अपमान किया था।

ये बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे उन्होंने एक खास द्वीप में छुट्‌टी मनाने के लिए युद्धपोत का 10 दिन तक इस्तेमाल किया। द्वीप में सारी व्यवस्था का जिम्मा सरकार और नौसेना काे दिया गया था। इस दौरान उनके ससुराल वाले भी थे। कांग्रेस के इस नामदार परिवार ने जनपथ को भी दलालपथ बना दिया।

क्या है बंगाराम ?
दक्षिण भारत में कोचीन से 465 किलोमीटर पश्चिम की ओर लक्षद्वीप के पास स्थित एक बेहद खूबसूरत आईलैंड है, जिसका नाम बंगाराम है। यह पूरा द्वीप निर्जन है. 0.5 स्क्वायर किलोमीटर एरिया में फैले इस द्वीप का चयन भी सोच-समझकर किया गया था। यहां विदेशी नागरिकों के आने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। लक्षद्वीप के तत्कालीन पुलिस चीफ पीएन अग्रवाल का कहना था कि ये बंगाराम द्वीप बेहद सुरक्षित और दुनिया से एक तरह से कटा हुआ इलाका है। इस इलाके की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यह बेहद सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें:
इस देश ने बनाया इलेक्ट्रिक हाईवे, ट्रेन की तरह बिजली से चलेंगे ट्रक, ये होंगे फायदें

चलती बाइक की फ्यूल टैंक पर लड़की ने किया Kiss, कपल का ये वीडियो सुर्खियों में, देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं