यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार, जानें सिन्हा के नाम पर ही मुहर क्यों?

15 जून को नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 जून है। अगर चुनाव कराने की जरूरत पड़ती है, तो यह 18 जुलाई को कराए जाएंगे और जुलाई में ही नतीजे आ जाएंगे।

0
266

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता यशवंत सिन्हा विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को विपक्ष की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसका ऐलान किया।

सिन्हा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘ममता जी ने TMC में मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाई, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। अब समय आ गया है कि मैं एक बड़े उद्देश्य के लिए पार्टी से अलग हो जाऊं ताकि विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम कर सकूं। मुझे उम्मीद है कि ममता जी मेरे इस कदम को स्वीकार करेंगी।’

सिन्हा के नाम पर ही मुहर क्यों?
1. विपक्ष पिछले कई समय से जिन-जन बड़े नामों पर चर्चा कर रहा था, सभी ने इनकार कर दिया। ऐसे में अगर विपक्ष जल्द ही किसी नाम की घोषणा नहीं करता तो विपक्ष में और फूट पड़ने की आशंका थी। चर्चा है कि पहले से ही यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति बनने की खासी रूचि भी दिखा रहे थे।

ये भी पढ़ें: 13 साल के बच्चे ने किया अपने माता-पिता पर साइबर अटैक, जानें क्या है गेमिंग डिसऑर्डर

2. यशवंत सिन्हा बिहार से आते हैं। ऐसे में उनके नाम पर भाजपा की सहयोगी जेडीयू भी विपक्ष का समर्थन दे सकती है। दो बार ऐसा हो भी चुका है, जब नीतीश कुमार ने लीक से हटकर अपना समर्थन दिया

3. यशंवत सिन्हा को अन्य विपक्षी दल जैसे बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीआरएस शामिल है। इनसे भी उन्हें समर्थन मिलने की उम्मीद है। क्योंकि भाजपा छोड़ने के बाद से सिन्हा ही सबसे ज्यादा भाजपा और मोदी विरोधी रहे हैं।

इन नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव से नाम वापस लिया
अब तक कई बड़े नेता राष्ट्रपति चुनाव की रेस से पीछे हट चुके हैं। पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपालकृष्ण गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लिया था। उनसे पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला ने भी विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार, जानें सिन्हा के नाम पर ही मुहर क्यों?

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 जून
15 जून को नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 जून है। अगर चुनाव कराने की जरूरत पड़ती है, तो यह 18 जुलाई को कराए जाएंगे और जुलाई में ही नतीजे आ जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।