बराक ओबामा ने दी फेयरवेल स्पीच, मुस्लिमों के साथ भेदभाव ना हो

361

अमेरिका: राष्ट्रपति बराक ओबामा का 20 जनवरी को कार्यकाल खत्म होने को है। इसी बीच उन्होंने अपने देश के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से शुभकामनाएं मिल रही है, अाज मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। ओबामा ने शिकागो में अपना आखिरी भाषण दिया। शिकागो में अपने भाषण के दौरान ओबामा ने बीते आठ सालों की उपलब्धियां गिनाईं।

भाषण की शुरुआत में ओबामा ने खुद को एक बेहतर राष्ट्रपति बनाने के लिए अमेरिकी नागरिकों को शुक्रिया कहा। ओबामा ने कहा कि उन्होंने अगले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से वादा किया है कि उनका प्रशासन शांतिपूर्वक तरीके से सत्ता सौंपेगा।

ट्रंप पर भी निशाना साधा

ओबामा ने बिना नाम लिए ट्रंप पर भी निशाना साधा। ओबामा बोले, ‘हमें शिक्षा, स्वास्थ्य वगैरह से भेदभाव खत्म करना होगा। यही हमारा संविधान है। नस्लीय भेदभाव समाज के लिए हमेशा विभाजनकारी साबित होता है।’ ओबामा ने लोगों से सहिष्णु होने का आग्रह किया और कहा, ‘हम ऐसे ही एक-दूसरे पर वार करते रहेंगे अगर हम यह समझ नहीं पाएंगे कि हमारा विपक्षी भी सही बोल सकता है।’ बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप अपने चुनाव अभियान से लेकर अब तक प्रवासियों और खासतौर पर मुस्लिमों को निशाने पर लेते रहे हैं।

ओबामा ने कहा, ‘हमें अमेरिका में रह रहे प्रवासियों के बच्चों पर निवेश करना होगा क्योंकि ये अश्वेत बच्चे आने वाले दिनों में हमारी वर्कफोर्स का हिस्सा बनेंगे।

‘लोकतंत्र में एकजुटता जरूरी’
ओबामा ने कहा कि मैंने सीखा है कि परिवर्तन तभी होता है जब आम आदमी की भागीदारी हो और मांग के लिए सभी एक साथ आते हों। लोकतंत्र के लिए एकजुटता की एक बुनियादी भावना की आवश्यकता होती है। हम गिरें या उठें हमें साथ होना चाहिए। आने वाले 10 दिन में देश एक बार फिर हमारे लोकतंत्र की ताकत देखेगा कि कैसे एक चुना हुआ राष्ट्रपति सत्ता संभालता है। लोकतंत्र के लिए काम करना हमेशा से मुश्किल रहा है।

‘ISIS का होगा खात्मा’
ओबामा ने कहा कि जल्द ही आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का खात्मा होगा। वह बोले, ‘बीते आठ सालों में कोई भी विदेशी आतंकवादी संगठन अमेरिकी धरती पर हमला नहीं कर सका है। हमने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है, जिसमें ओसामा बिन लादेन भी शामिल है। अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वालों को सुरक्षित नहीं रहने दिया जाएगा।’

‘मिशेल सबसे अच्छी दोस्त’
अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबामा ने मिशेल के लिए कहा कि मिशेल, पिछले पच्चीस सालों से आप न केवल मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की मां है, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। ओबामा ने अपनी बेटियों मालिया और साशा से कहा कि अद्भुत हैं। भाषण के दौरान बराक ओबामा भावुक हो गए। यह देख उनकी बेटी और पत्नी मिशेल की आंखों में आंसू आ गए। मुझे यकीन है कि हमारा भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं।

ओबामा ने वाइस प्रेसिडेंट जो बिडने के लिए कहा कि आप ही मेरी पहली पसंद थे। मैंने आपमें एक अच्छा वाइस प्रेसिडेंट नहीं, बल्कि भाई पाया। अंत में ओबामा ने कहा कि मैं यकीन के साथ कहना चाहता हूं कि मुझमें बदलाव लाने की क्षमता नहीं है लेकिन आप लोगों में है। हां, हम कर सकते हैं। हां, हमने किया। इस लाइन से उन्होंने स्पीच खत्म की।