4G स्पीड के मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी फिसड्डी निकला भारत

जियो की वजह से पूरे देश में 4जी कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है, लेकिन स्पीड फुस्स हो गई।

693

नई दिल्ली: इन दिनों सबका ध्यान किसी अभिनेत्री की टांगों पर है तो किसी की चैपियंस टॉफी पर और जो बच गए वो राजनीति करने में लगे। इसी बीच खबर आई है कि भारत की टेलीकॉम कंपनियों द्वारा इंटरनेट स्पीड को लेकर किए जा रहे सभी दावे झूठे हैं। दरअसल, ओपन सिग्नल (वायलरेस नेटवर्क का हिसाब-किताब रखने वाली कंपनी) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत 4G स्पीड के मामले में फिसड्डी साबित हुआ। 

भारत में 4जी की डाउनलोडिंग स्पीड 5.1 Mbps है, जो दुनिया की औसत डाउनलोडिंग स्पीड से तीन गुना कम और 3जी से कुछ ही ज्यादा है। दुनियाभर में 3जी नेटवर्क की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 4.4 Mbps है यानी भारत में 4जी की स्पीड से थोड़ा ही कम। इसके अलावा भारत में 3जी की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 1 Mbps से भी कम है, जो कई बार 10 Kbps तक पहुंच जाती है। ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। दुनिया की एवरेज 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 16.2 Mbps है।

इसमें जियो का जिक्र इसलिए जरूरी है, क्योंकि ओपेन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में डाउनलोड स्पीड पिछले 6 महीने में 1 Mbps तक गिर गई। इसकी वजह जियो है, क्योंकि उसके फ्री सर्विस देने की वजह से ट्रैफिक उसकी तरफ ज्यादा शिफ्ट हो गया। साथ ही, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी दूसरी बड़ी कंपनियों को अपने डेटा प्लान सस्ते करने पड़े। ओपन सिग्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस जियो की वजह से भारत 4G उपलब्धता की लिस्ट में ऊपर गया है। 4G उपलब्धता की बात करें तो 75 देशों की लिस्ट में भारत 15वें नंबर पर है।

speed jio

ओपेन सिग्नल की डाउनलोड स्पीड की रैंकिंग में भारत 74वें नंबर है, पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे। भारत सिर्फ एक ही देश से आगे है- कोस्टा रीका। डाउनलोड स्पीड की लिस्ट में सिंगापुर और 4जी कनेक्टिविटी की लिस्ट में साउथ कोरिया पहले नंबर पर है।

इससे पहले सितंबर 2016 में स्पीड टेस्ट करने वाली कंपनी ओकला ने बताया था कि सितंबर में लॉन्चिंग के बाद से जियो की 4जी स्पीड 23% कम हो गई थी। तब भी यही सामने आया था कि जियो की वजह से पूरे देश में 4जी कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है, लेकिन स्पीड फुस्स हो गई।

यहां किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)