मास्को: ब्लू व्हेल गेम की मास्टरमाइंड 17 साल की रशियन लड़की है। रशियन पुलिस ने उस लड़की को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लड़की अपने शिकार को धमकी दिया करती थी कि अगर वह ब्लू व्हेल टास्क पूरा नहीं किया तो वह उसे और उसके परिवार का खून कर देगी। जानकारी में सामने आया है ब्लू व्हेल चैलेंज उन्ही लोगों को अपना शिकार बनाता था जो डिप्रेशन में है या जिनकी उम्र कम है।
रशियन पुलिस के मुताबिक, जब लड़की के कमरे की तलाशी गई तो उसके कमरे की चीजों ने हैरानी में डाल दिया। पुलिस को वहां रशियन साइकॉलजी स्टूडेंट फिलिप ब्यूडेइकिन के फोटो और किताबें भी मिली। बता दें ब्यूडेइकिन को 3 साल की जेल हुई है उनकी विवादित किताबों की वजह से। इसके अलावा कमरें में हॉरर किताबें, डरावनी पेटिंग, सुसाइड के लिए इंस्पायर करने वाले फोटो, डीवीडी और विवादित नॉवेल मिले हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल सर्च के ट्रेंड से मिले डाटा के मुताबिक इंटरनेट पर इस गेम को सर्च करने वाले दुनिया के टॉप 10 शहरों में 7 नम्बर भारत का है। जिसमें कोच्चि दुनिया में अव्वल है। तिरुवनंतपुरम दूसरे और कोलकाता तीसरे पर है। इसके बाद मुम्बई और दिल्ली जैसे शहरों के नाम है।
पिछले दिनों साउथ में व्लू व्हेल के चलते एक बच्चे जान जाने पर सरकार ने इसके रोक के आदेश दिए थे। इसके बावजूद भी इस लिंक को रोका नहीं जा सका। ब्लू व्हेल गेम पर बैन के बावजूद इसके लिंक एक्टिव होने को सरकार ने गंभीरता से लिया है। लेकिन अभी भी ये गेम तेजी से सर्च किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ‘ब्लू व्हेल’ ऐप तलाशे जा रहे हैं, लेकिन असल में यह न तो गेम है और न ही ऐप है। यह अपराधी किस्म के लोगों का एक ट्रैप है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गेम के कारण ने दुनिया भर में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ये गेम पिंक ब्लू व्हेल की तर्ज पर तैयार किया है। इस गेम को फेसबुक या इंस्ट्राग्राम पर खेला जा सकता है।
भारत में मौत का सिलसिला जारी:
बीते दिनों पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में एक 10वीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी कर ली थी। वहीं इससे पहले भी इसी महीने में मुंबई के चौदह साल के एक लड़के ने पांचवीं मंजिल से कूदकर। इंदौर के एक 13 साल के छात्र ने अपने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश। अभी हाल ही में तमिलनाडु के मदुरै के 19 साल के स्टूडेंट विगेश ने फांसी लगा ली। इसके अलावा पुड्डुचेरी यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट के पेड़ से लटककर सुसाइड करने का भी मामला सामने आया है। इन सबकी मौत ब्लूव्हेल चैंलेंज लेने से हुई।
इसके अलावा एक फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसमें एक बुआ अपनी भतीजी का किस्सा शेयर करती हुई लिखती है कि जब वो स्कूल से घर आई तो फोन लेते हुए ब्लू और व्हेल की स्पेलिंग मुझसे पूछी। इसके बाद रात को सोते हुए उसने इस डरावने गेम के बारे में मुझसे पूछा। थोड़ी देर बात करने के बाद मुझे मालूम पड़ा कि उसकी स्कूल बस में 5 वीं कक्षा के किसी भाईयां ने उसे ये गेम डाउनलोड करने की सलाह दी। हालांकि उसको गेम के बारें में कुछ समझ नहीं आया लेकिन ये वाक्या हमारे घर के बच्चों के लिए काल बन सकता है।
क्या है ये ब्लू व्हेल गेम?
‘ब्लू व्हेल गेम’ रूस के फिलिप बुडेकिन नाम के शख्स ने 2013 में बनाया था। ये एक ऐसा चैलेंज है, जिसमें आपको ग्रुप के एडमिन के द्वारा दिए गए कई टास्क को पूरा करना होता है 50 दिनों के अंदर। हर टास्क पूरा होने पर प्लेयर को अपने हाथ पर एक कट लगाने के लिए कहा जाता है। आखिरी में जो इमेज उभरती है, वो व्हेल मछली की तरह होती है।
हाथ पर ब्लेड से F57 लिखना होता है
गेम खेलने वाले को हर दिन एक कोड नंबर दिया जाता है। इसमें हाथ पर ब्लेड से F57 लिखकर इसकी फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाता है। इस गेम का एडमिन स्काइप के जरिए गेम खेलने वाले से बात करता रहता है। गेम का विनर उसे ही घोषित किया जाता है, जो अंतिम दिन जान दे देता है। गेम को बीच में छोड़ने पर मारने की धमकी दी जाती है।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- ज्यादा देर कान पर मोबाइल लगाने से होते हैं पिंपल्स
- पीएम का दावा झूठा, 13 राज्यों के फर्जी राशन कार्ड आंकड़ों भारी घोटाला
- टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स बनीं मां, दिया बेटी को जन्म
- Shocking: अक्षय कुमार है प्रेग्नेंट, इंस्ट्राग्राम पर Video शेयर कर दी जानकारी
- जब हो ऑफिस की ज्यादा टेंशन, तो काम आएंगे ये चार ऐप
- इन 12 बेहतरीन मैसेज के साथ अपने दोस्तों को करें ईद मुबारक
- गोरखपुर हादसा: डॉक्टर कफील खान गिरफ्तार, 6 आरोपी अभी भी फरार
- हनीप्रीत की याद में पागल हुए बलात्कारी बाबा, पुलिस जुटी तलाश में
- Photos: घरों से निकल बलात्कारी बाबा पहुंचे नाली में, श्रीगंगानगर के कई नालें जाम
- सलवार सूट पहन रिंग में उतरीं महिला, फिर जो हुआ उसे VIDEO में देखें
- चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर पहाड़ टूटकर गिरा, देखिए Video
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)