पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 10 लोगो को किया गिरफ्तार

1031

शुजालपुर: थाना अवन्तिपुर बडोदिया पुलिस 10 लोगों को जुआ खेलते हुए 5,1060 रुपये के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी। थाना अवन्तिपुर बडोदिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शेलेंद्रसिंह चौहान द्वारा चलाया जा रहा।

सट्टा जुआ पकड़ने के अभियान के पालन में व एसडीओपी दीपाली जैन के मार्गदर्शन में  अवन्तिपुर बडोदिया थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा द्वारा मुखबिर की सुचना पर आरोपियों को ताशपत्ति से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हिम्मतपुरा पोलयकला में रंगेहाथ पकड़कर 5,1060 रुपये जब्त कर 10 आरोपियों को धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया।

कार्यवाई में एएसआई  रमेशचन्द्र यादव , आर .विवेक पूरी .भूपेंद्र कुमार ,शिवपाल सिंह झाला ,जयनारायण मीणा ,विनीत मालवीय, अखिलेश वर्मा ,शेलेन्द्रसिंह को सफलता मिली ।

रिपोर्टर- सिद्धनाथ जादव 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं