पाकिस्तान Loc पार करने वाले आतंकवादी को एक करोड़ रुपए देता है। इस का खुलासा संगठन जम्मू एंड कश्मीर अमन फोरम ने किया है। फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ी राशि खर्च करता है।
सरदार रईस ने कहा कि पाकिस्तान यहां पर भाड़े के हत्यारों को भेज रहा है। पाकिस्तान सरकार और सेना भारत में सीमा पार करने वाले आतंकियों को एक करोड़ रुपये देती है। इसके अलावा उन्हें भारत में दहशत फैलाने के लिए सभी तरह का असलहा भी मुहैया करवाती है।
इंकलाबी ने कहा कि “पाकिस्तान आतंक का अड्डा बन चुका है, जो बेगुनाह लोगों को पैसे देकर मानव बम बना देता है। पाकिस्तान इंसानियत का हत्यारा है। पाकिस्तान की इसी हरकत की वजह से हिंदुस्तान और पाकिस्तान समेत एलओसी पर आए दिनों आतंकी घटनाएं होती रहती हैं।
- 10 दिसंबर को पीओके के तात्रिनोट में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया।
- पीओके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान ह्यूमन राइट्स का वॉयलेशन कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना और पैरा मिलिट्री पुलिस पीओके के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुरी तरह परेशान कर रही है।
- प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पाक सिक्युरिटी फोर्सेस ने सख्ती दिखाई। इसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।
#WATCH: Pakistan paying one crore per terrorist to cross LoC reveals Sardar Raees Inqlabi,leader of PoK based Jammu and Kashmir Aman Forum. pic.twitter.com/c03vzMmcka
— ANI (@ANI_news) 12 December 2016
- अपनी मां की वजह से चार साल की उम्र में 5 बार गई ये बच्ची जेल
- पीएम मोदी ने 500 बैंकों में कराया स्टिंग, वित्त मंत्रालय पहुंची 400 सीडी
- 10000 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध है ये स्मार्टफोन
- जानें कैसे, सिगरेट से ज्यादा खतरनाक हैं इसे छुड़ाने वाले विकल्प