नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिकों को प्रशंसा करते हुए कहा, हमारे वैज्ञानिकों ने दुनिया को हर बार आश्चर्यचकित किया है, फिर चाहे मंगलयान की बात हो या फिर अन्य तकनीक के क्षेत्र की।
पीएम मोदी ने कहा, ‘आप तो लेबोरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं, आपके अदंर पायलट प्रोजेक्ट करने की परंपरा होती है, उसके बाद आगे बढ़ते हैं। अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है। अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी।’
पीएम मोदी का ये बयान हाल ही में हुई एयरस्ट्राइक से जुड़कर देखा गया। जिसके बाद पूरे परिसर में जमकर तालियां बजाई गईं। पीएम मोदी ने इस बीच कहा कि रियल ये है कि आज के विजेताओं के लिए खड़े होकर तालियां बजाइए और इनका स्वागत कीजिए।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें अपनी मौलिक शक्ति को बनाए रखते हुए भविष्य के समाज और इकोनॉमी के हिसाब से ढालना होगा। अब हमारे फार्मा सेक्टर और बायोटेक सेक्टर को ज्यादा गति देने का समय आ गया है। आज भारत में बनी दवाएं दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में निर्यात की जा रही हैं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बायो फ्यूल के मामले में भी CSIR बड़ी भूमिका निभा रहा है। CSIR ने जो एविएशन बायो फ्यूल बनाया है, उसका ट्रायल भी 27 अगस्त 2018 को हो चुका है। इससे संचालित होने वाले हवाई जहाज को देहरादून से दिल्ली तक उड़ाया जा चुका है।
अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया।
अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi pic.twitter.com/Gn8a1JsBgX
— BJP (@BJP4India) February 28, 2019
ये भी पढ़ें:
बिगबॉस 11 की सबसे चर्चित एक्ट्रेस ने की कांग्रेस ज्वाइन, जानिए कौनसा पद मिला
‘शिक्षा के क्षेत्र में सीएसआर योगदान को बढ़ाने की आवश्यकता’
Samsung Galaxy के तीन स्मार्टफोन्स A50, A30, A10 भारत में लॉन्च, कीमत 8,490 रुपये
कल होगी पायलट अभिनंदन की वतन वापसी, इमरान खान ने किया ऐलान
दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग बनकर तैयार, जानिए किस दिन होंगे दर्शन
भारत ने पाकिस्तान को भेजा डिमार्श और डोजियर, जानिए क्या है ये और क्यों पड़ी इसकी जरूरत
Notebook का रोमांटिक सॉन्ग ‘नइ लगदा…’ को बार-बार सुनना चाहेंगा आपका दिल, देखें Video
दुश्मन के हर मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है: पीएम मोदी
अपने ही झूठ में फंसा पाकिस्तान, अपने ही F-16 के मलबे को बता रहा था भारतीय विमान
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं