देशभक्ति से भरा है PM मोदी की फिल्म का पहला गाना, Watch Video

766
6834

मुम्बई: नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने के बोल हैं ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’। गाना देशभक्ति से लबरेज है। इसे सिंगर सुखविंदर सिंह और शशि सुमन ने गाया है। वहीं, प्रसून जोशी ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं। खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर गाने को 3 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

यह गाना विवेक ओबेरॉय पर फिल्माया गया है। जहां एक तरफ ट्रेलर के रिलीज होने पर सोशल मीडिया पर इसके मीम्स बनने शुरू हो गए थे वहीं सोशल मीडिया पर इस गाने को पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म का गाना अपनी बेहतर छाप दर्शकों के मन पर छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें: Kalank का ‘फर्स्ट क्लास’ गाना हुआ रिलीज, वरूण और कियारा की जोड़ी है लाजवाब, देखिए Video

बता दें, ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में विवेक ओबेराय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। मनोज जोशी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा  फिल्म में बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, जरीना वहाब, प्रशांत नारायण बरखा बिष्ट जैसे एक्टर नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशक ओमंग कुमार ने किया है। जिन्होंने इससे पहले सरबजीत और मैरीकॉम जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी।

ये भी पढ़ें: प्रभावशाली PM मोदी का जीवन क्यों बना मजाक का कारण, वजह जानने के साथ देखें ये Video

क्यों भड़के जाने-माने लेखक-
शुक्रवार को जावेद अख्तर ने फिल्म में अपने नाम को देखकर नाराजगी जताई थी। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब गीतकार समीर ने भी फिल्म में अपने नाम पर आपत्ति जताई है। समीर ने ट्वीट कर लिखा- मुझे हैरत है अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में देखकर। मैंने ऐसी किसी फिल्म मैं कोई गाना नहीं लिखा है। बता दें कि फिल्म की क्रेडिट लाइन में समीर का नाम है।

देखें गाना:

ये भी पढ़ें:
होली पर मुस्लिम परिवार के साथ हिंसा, हमलावरों ने कहा- सभी को पाकिस्तान भेजो, देखिए Video
माखनलाल विश्वविद्यालय पर गहराए सकंट के बादल, बंद होंगे कई बड़े कैंपस

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here