चीन के खिलाफ आवाज उठाने वाले दुनिया के अकेले नेता हैं PM मोदी

0
306

वाशिंगटन: चुनावों के इस दौर में चारों तरफ सर्वे किया जा रहा है कि इन तीन सालों में मोदी की लोकप्रियता कितनी बढ़ और कितनी घटी है। इसी बीच एक अमेरिका से खबर आती है जिससे पीएम मोदी एंड पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए काफी है।

दरअसल, अमेरिका के विशेषज्ञ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, चीन के ‘बॉर्डर एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) के खिलाफ आवाज उठाने वालों में केवल भारत के प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी है। ऐसा दम अमेरिका अभी तक नहीं दिखा सका। जो खुद को दुनिया की बेहतर बताता है।

थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट में निदेशक माइकल पिल्सबरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक विश्व के अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने इसके खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने और उनकी टीम ने इस पर खुलकर अपने विचार रखे हैं, आंशिक रूप से इसका एक कारण यह भी है कि ‘बेल्ट और रोड इनिशिएटिव’ से भारतीय संप्रभुता के दावों का उल्लंघन होता है।’’ उन्होंने कहा कि यह पांच साल पुरानी परियोजना है और अमेरिकी सरकार अभी तक इसपर चुप्पी साधे हुए है।

अमेरिका की हिन्द-प्रशांत क्षेत्र पर नई रणनीति की सराहना करते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी ने कहा कि हाल ही में लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप सहित प्रशासन के सदस्यों को 50 से अधिक बार ‘स्वतंत्र एवं मुक्त’ हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की बात कहते सुना है। चीन मामलों पर अमेरिका के शीर्ष विशेषज्ञ माने जाने वाले पिल्सबरी ने कहा, ‘‘चीन इसका पहले ही विरोध कर चुका है। उसे यह पसंद नहीं है।’

खैर देखना होगा कि  गुजरात चुनावों के दौरान इस प्रशंसा को कितना भुनाया जाता है। आपको बता दें पिछले दिनों अमेरिका के ही एक विशेषज्ञ ने कहा था जो भारत अपने देश में भगवान की मूर्तियां नहीं बना सकता उसके लिए भी चीन पर निर्भर रहता है वो देश किस बात में चीन से मुकाबला करने में लगा है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)