बीजेपी आएगी गुंडागर्दी जाएगी..जानिए राजस्थान की जनता को क्या कुछ बोले-PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब यहां से खबरें आती हैं तो मन दुखी हो जाता है। मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है।

0
342

मेवाड़ में भाजपा के चुनावी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन और 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi In Rajasthan) कांग्रेस पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी आएगी और गुंडागर्दी जाएगी। बीजेपी आएगी, दंगे रुकवाएगी। बीजेपी आएगी, पत्थरबाजी रुकवाएगी।

बीजेपी आएगी, बेईमानी रुकवाएगी। बीजेपी आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी। बीजेपी आएगी, रोजगार लाएगी। बीजेपी आएगी समृद्ध राजस्थान बनाएगी। उन्होंने कहा कि गहलोत जी को भरोसा है कि वह जा रहे हैं। इन दिनों गहलोत जी कह रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद नहीं किया जाए।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बाेलकर सरकार जरूर बना ली, लेकिन चला नहीं पाई। मुख्यमंत्री गहलोत बैठते-उठते, सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही, लेकिन लूट मचाने के मामले में पूरी कांग्रेस एक रही। यहां अपराधी, लूटेरा खुद को सरकार मानकर बैठा है, ऐसी सरकार को एक दिन भी नहीं रहना चाहिए।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जिस ने यहां भ्रष्टाचार किया है, गरीबों के पैसे लुटे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। ये भी मोदी की गारंटी है। ये लोग मोदी को चाहे जितनी गाली दें, लेकिन भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं के साथ जो धोखा किया गया है, बीजेपी उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया को हर हाल में हिसाब किया जाएगा। नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है, ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि जब यहां से खबरें आती हैं तो मन दुखी हो जाता है। मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। आज जब अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी की बात आती है तो राजस्थान का नाम बदनाम होता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी आज हमारा राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है।

कांग्रेस वालों को स्वच्छता के कार्यक्रम पर भी दिक्कत है। महात्मा गांधी के जन्मदिन पर भी इन्हें कार्यक्रम करने में दिक्कत है। महात्मा गांधी के नहीं तो अपने जन्मदिन पर करो, अपने नहीं तो अपने नेता के जन्मदिन पर करो, उनके नहीं तो अपने बच्चों के जन्मदिन पर करो। कांग्रेस यह काम इसलिए नहीं करती, क्योंकि उसमें कमीशन नहीं मिलता।

पीएम ने आगे कहा, उदयपुर में जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना कभी नहीं की गई थी। एक टेलर का कुछ लोग गला काट जाते हैं और उसका वीडियो बनाते हैं। राजस्थान तो दुश्मन के साथ भी धोखा नहीं करता। कांग्रेस सरकार को उसमें भी वोट बैंक नजर आता है। ऐसी छवि कांग्रेस ने राजस्थान की दुनिया में बनाई है। तीज-त्योहार शांति से मनाना मुश्किल है, कब दंगे भड़क जाएं, कब पत्थर बरस जाएं, इसी की चिंता लगी रहती है।

राजस्थान में इन प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया
– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा का स्थाई कैंपस
– मेहसाणा-बठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली हनुमानगढ़ खंड
– इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अजमेर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट
– आबूरोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी प्लांट
– स्वेदश दर्शन योजना के अंतर्गत नाथद्वारा में पर्यटन सुविधाओं का विकास
– नेशनल हाइवे-52 पर दरा-झालावाड़ तीनधार खंड पर निर्मित 4 लेन सड़क
– चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण
– चित्तौड़गढ़-कोटा रेल लाइन का विद्युतीकरणइन प्रोजेक्ट्स का हुआ शिलान्यास
– सवाईमाधोपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-552E के 76 किमी पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो जरुर शेयर कीजिए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।