सूरत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलवासा में 189 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज की नींव रखने आज गुजरात पहुंचे। उन्होंने यहां कोलकाता में चल रही ममता बनर्जी के नेतृत्व में बनाया गया महागठबंधन का निशाना साधते हुए कहा, वाह..क्या सीन है। मोदी ने कहा कि महागठबंधन मेरे खिलाफ नहीं, बल्कि देश की जनता के खिलाफ है।
मोदी ने कहा महागठबंधन अभी ढंग से साथ भी नहीं आया है और अभी से अपने हिस्से को लेकर मोलभाव शुरू कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरे कदमों ने कुछ लोगों को बेचैन कर दिया है। ये स्वाभाविक है कि वे गुस्सा हों, क्योंकि मैंने उन्हें जनता का पैसा लूटने से रोक दिया। नतीजा यह निकला कि उन्होंने अब महागठबंधन बना लिया है। यह जनता और महागठबंधन के बीच की लड़ाई है।
विपक्ष को भ्रष्ट्राचार पर होने वाली कार्रवाई से परेशानी है
उन्होंने कहा, ‘हम देश के विकास के लिए काम करते हैं। परिवार के विकास की न तो हमारी नीति है और न इरादा है।’ पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यही साफ नीयत और स्पष्ट नीति इनको जरा खटक रही है। इनको तकलीफ हो रही है। इन्हें दिक्कत है कि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्यों कर रहा है।’
कांग्रेस को कोसने वाले एक मंच पर
उन्होंने कहा, ‘सत्ता के गलियारे में घूमने वाले बिचौलियों को मोदी ने बाहर क्यों निकाल दिया। मोदी गरीबों के राशन, पेंशन, और उनको मिलने वाले हक बिचौलिये दलालों को बाहर क्यों कर रहा है। अपने इसी गुस्से की वजह से ये लोग महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जो पहले कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसते थे, वो भी एक मंच पर आ गए हैं।’ पीएम ने कहा, ‘इनकी दुनिया अपने परिवार, अपने भाई-भतीजों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। मेरी दुनिया तो है मेरे 125 करोड़ देशवासी आगे बढ़ें, उसी के लिए है। इनकी दुनिया में भारत के विकास के लिए विजन नहीं है, भारत के भविष्य की बात नहीं है। मेरी कोशिश भारत को 21वीं सदी में दुनिया का श्रेष्ठतम देश बनाने का है। अपनी परिवार और सल्तनत को बचाने के लिए ये कितने भी गठबंधन बना लें, वो अपने कुकर्मों से नहीं भाग सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि इनकी दुनिया अपने परिवार, भाई-भतीजे को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। इन लोगों की दुनिया मोदी से नफरत से शुरू होती है मोदी को गालियां देकर खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि मेरी दुनिया सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प के साथ शुरू होती है और उन्हीं पर खत्म होती है। पीएम ने कहा कि जिस बंगाल में राजनीतिक दल को कार्यक्रम करने से रोक लगा दी जाती हो, लोकतंत्र का गला घोंट दिया जाता हो, जब वहां लोकतंत्र बचाने की बात होती है तो मुंह से निकलता है वाह क्या सीन है।
तोप की तस्वीर वायरल
मोदी ने हजीरा (सूरत) में एलएंडटी आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स देश को समर्पित किया।उन्होंने युद्धक टैंक की सवारी भी की। मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत युद्धक टैंक तैयार बनाया गया है, इसे ‘के9 वज्र-टी’ नाम दिया गया। आगे 100 होवित्जर तोप और अन्य सैन्य हथियार भी बनाए जाएंगे। अब पीएम मोदी इस तोप पर तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही। एक तरफ महागठबंधन दूसरी तरफ मोदी तोप पर सोशल मीडिया पर इस पर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
– ये फोटो आपको पागल बना देगी, जानिए क्या है माजरा
– क्या ’10 Year Challenge’ के नाम पर आपका फेशियल डेटा चुरा रहा है फेसबुक, जानिए कैसे?
– 30 दिनों के अंदर Instagram और Google से सीखें अंग्रेजी बोलना
– करणी सेना को कंगना का मुंहतोड़ जवाब, कहा ‘राजपूत हूं एक-एक को बर्बाद कर दूंगी’
–– CAG की ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सरकार ने छिपाया 4 लाख करोड़ रुपये का खर्चा, जानिए क्यों?
– PM मोदी ने शुरू किया 5 Year Challenge, वायरल हुए चुनावी ट्वीट्स
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं