24 तक चलेंगे 500-1000 के नोट, ATM से कैश निकालने की लिमिट भी बढ़ी

PM narendra Modi Demonetisation Rs 500 Rs 1000 Currency Ban

0
337

नई दिल्ली: रविवार को पीएम मोदी ने नोटबंदी मामले में बैठक बुलाई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा जाए। समीक्षा बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलने की समय सीमा 14 नवंबर से बढ़ाकर 24 नंवबर तक कर दी गई है।

शक्तिकांत दास ने बताया कि देश के सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा। बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आरबीआई के पास पर्याप्त कैश है।

अब एटीएम से रोजाना निकलेंगे 2500 रुपये
500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देते हुए सरकार ने रविवार को एटीएम से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब एटीएम से हर रोज निकासी की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।

सीनियर सिटीजन और विकलांगों के लिए होगी अलग लाइन
साथ ही बैंकों को वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए अलग कतारों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों के खुलने के चौथे दिन रविवार को भी देशभर में लाखों लोग अमान्य हो चुके नोट बदलवाने, पैसे जमा करवाने और नकद निकासी के लिए बैंकों और एटीएम बूथों पर टूट पड़े।

ये भी पढ़े:

Video: मेरे फैसले से परेशान है देश लेकिन 50 दिन का वक्त दीजिए, भावुक हुए पीएम मोदी

इस Trick का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं ‘UnSend’

ट्विटर पर ऐसे हो रहे हैं नरेंद्र मोदी ट्रेंड, लोगों ने कहा- अबकी बार, लंबी कतार