इस्लामाबाद: पीएम इमरान खान ने पुलवामा हमले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, भारत में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं। यदि भारत ने हमला किया तो इसका करारा जवाब देने के लिए हम तैयार है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इमरान खान ने आगे कहा, जब पाकिस्तान स्थायित्व की तरफ जा रहा है, तब हम क्यों दहशतगर्दी की तरफ जाएंगे?
मैं भारत सरकार से कहना चाहता हूं कि आप बार-बार पाक को क्यों जिम्मेदार बताते रहेंगे। हम स्टेबिलिटी चाहते हैं। हमारा अब नया पाकिस्तान है। आप किसी भी तरह की जांच कराना चाहते है तो हमें बताएं। हम एक्शन लेंगे। ये इसलिए लेंगे क्योंकि अगर कोई पाकिस्तान की जमीन इस्तेमाल कर रहा है तो कार्रवाई होगी।
इमरान ने कहा, मैं भारत से कहता हूं कि आपके पास कोई सबूत है तो मैं गारंटी देता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे। ऐसा किसी के दबाव में नहीं कर रहे। हम आतंकवाद पर बात करने के लिए तैयार है। हम इससे सबसे ज्यादा परेशान हैं। कश्मीर के युवा इस हद तक उतर चुके हैं, कोई तो वजह होगी।”
आगे कहा, “आपके इलेक्शन का टाइम है। अगर आप समझते हैं कि पाकिस्तान पर किसी तरह का हमला करेंगे। तो पाकिस्तान रिटेलिएट (जवाबी कार्रवाई) करेगा। हम सब जानते हैं कि जंग शुरू करना इंसान का काम है, लेकिन खत्म करना नहीं। ये किस तरफ जाएगा, ये तो अल्लाह ही जानता है।
ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों को किया टोटल बैन, सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला
ये मसला अफगानिस्तान की तरह बातचीत से ही हल होगा।” इमरान के पुलवामा हमले पर इतनी देरी से बोलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमारे यहां सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का दौरा था। इसलिए अब तक जवाब नहीं दिया। हम उनका दौरा लंबे वक्त से तय कर रहे थे।
आपको बता दें, पुलवामा हमले में भारत ने अपने 40 जवानों को खोया है। यह उरी हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पीएम मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिया कि इसबार भारत चुप नहीं बैठेंगा। जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान को दुनिया भर में अलग-थलग करने की नीति पर काम करना शुरू कर दिया। वहीं भारतीय सेना को पूर्ण आजादी देते हुए कहा, कि उन्हें जिस वक्त ठीक लेंगे वह अपनी कार्रवाई करें। बता दें, सोमवार को भारतीय सेना ने पुलवामा हमले के मास्टमाइंड गाजी को मार गिराया है। जिसमें हमारे 5 जवान शहीद होने की खबर भी मिली।
ये भी पढ़ें:
भारत के ‘एक्शन’ से डरा पाकिस्तान, लगाई मदद की गुहार
बड़ा खुलासा: भारतीय गैस कंपनी ने लीक किए 58 लाख ग्राहकों के आधार नम्बर
एयर शो से पहले बड़ा हादसा, अभ्यास कर रहे दो सूर्यकिरण विमान आपस में टकराए
पंजाबी सॉन्ग ‘तू लौंग में इलाची’ पर कृति सैनन और कार्तिक आर्यन का देखें देसी डांस, Video
विडम्बनाओं में घिरी भारतीय शिक्षा प्रणाली
डार्क सर्कल दूर करने के 7 आसान और घरेलू उपाय
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं