नई दिल्ली: 68वां गणतंत्र दिवस की कुछ खास झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें से मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान तो हैं ही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुलाबी पगड़ी रही। ट्विटर पर लोग मोदी के फैशन सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। संगीत सैनी ने ट्वीट किया, ”नोटबंदी जाए… ड्रेसिंग में, हमारे पीएम ने सब सही चुना। कमाल है। उनकी गुलाबी पगड़ी शानदार है।”
कुछ यूजर्स ने मोदी को तिरंगे के रंग में रंगी पगड़ी पहनने की सलाह दी। राजेंद्र ने कहा, ”मैं अभी आपको (मोदी) टीवी पर गुलाबी पगड़ी पहने देखा। मेरा कहना यह है कि आप ऐसे मौकों पर केसरिया पगड़ी पहना करें।” ममता भारद्वाज ने ट्वीट किया, ”वाह! नरेंद्र मोदी की गुलाबी पगड़ी ‘साफा’ में कमाल लग रहे हैं। उनके जैसा प्रधानमंत्री पाने पर गर्व है। अमर जवान ज्योति पर क्या सैल्यूट किया।”
एक ट्रोल अकाउंट ने ट्वीट किया, ”इसी बीच, महिलाओं के मार्च को समर्थन देने के लिए मोदी गुलाबी पगड़ी पहने हुए हैं।” जिसके जवाब में पल्लवी ने लिखा, ”गुलाबी क्रांति- यहां तक के पीएम ने भी गुलाबी पगड़ी पहन रखी है। 56 इंच का मर्दाना अंदाज दिखाने के बाद मेट्रोसेक्सुअल अंदाज दिखाते मोदी।”
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने एक टीवी पत्रकार द्वारा मोदी की पगड़ी का वर्णन किए जाने पर चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट किया, ”एक रीतिकालीन पक्षकार TV पर कह रही हैं “PM का आज पहना हुआ गुलाबी साफ़ा देश के उत्तम स्वास्थ्य का प्रतीक है” एक पद्मविभूषण तो बनता है साहेब।”
देखें यूजर्स ने मोदी की गुलाबी पगड़ी पर क्या कहा:
Tq Pm Sri @narendramodi Ji As You Wore Pink Turban As Predicted By Us Ystrday For #RepublicDay #Horary #Astrology #Numerology #GajananaSays pic.twitter.com/SVEfcVGM18
— Gajanan Krishna Maha (@gajanankrishna) January 26, 2017
Prime Minister of India Narendra Modi, wearing a pink turban to show his support to the LGBT community, on India’s 68th Republic Day. pic.twitter.com/IRmJNXxoVU
— Gabru Tippler (@MrTippler) January 26, 2017
After Demonetization first Republic day, PM Modi welcomed Pink Rs. 2000/- note by wearing Pink turban 😀
— RM (@Rajendra_Maurya) January 26, 2017
Pink revolution – even the PM is wearing a pink turban ! Showing his metrosexual softer side after 56″ inch machismo #RepublicDay #NaMo
— pallavi (@paree7dec) January 26, 2017