10 घंटे तक दीवार पर बैठकर पोज देता रहा टाइगर, वीडियो बनाते रहे लोग?

402

Pilibhit Tiger Video: पीलीभीत में एक बाघ ने पूरे गांव को करीब 10 घंटे तक परेशान किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघ एक दीवार पर चढ़ा नजर आ रहा है। सर्द मौसम में हल्की धूप लगने पर अंगड़ाई ले रहा है। बताया जा रहा है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ 4 बजे गांव में पहुंचा। फिर दीवार पर चढ़ गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुत्तों की आवाज सुनकर किसान का परिवार जगा, तो बाघ को दीवार पर बैठा देख उनके होश उड़ गए। थोड़ी देर में बाद गांव के लोग जुट गए। गांव वालों ने वन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी। 11 बजे वन विभाग की टीम गांव पहुंची। तब तक गांव वालों ने बाघ को पकड़ने के लिए जाल लगा दिया है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने 12 बजे बाघ को पकड़ लिया है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें: हिंदू एक धोखा है…ये कोई धर्म नहीं’ स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया आपत्तिजनक बयान, बढ़ा विवाद, देखें VIDEO

पूरा मामला कलीनगर तहसील क्षेत्र के अलटकोना गांव का है। यहां किसान शिंदू सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया, ”रात में 4 बजे हम लोग कुत्तों की आवाज सुनकर उठे। आसपास टॉर्च की रोशनी मारकर देखा तो बाघ दीवार पर बैठा था। बाघ को देखकर मेरे होश उड़ गए।

देखें वीडियो: (ट्विटर/एक्स पर फोलो करें)


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।