फिजिकल एजुकेशन टीचर्स के लिए चल रही हैं भर्तियां, सैलरी 63,000 तक

0
500

Telangana State Public Service Commission (TSPSC) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए फिजिकल एजुकेशन टीचर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है।

संस्थान का नाम
Telangana State Public Service Commission

पदों की संख्या
616

पद के नाम
फिजिकल एजुकेश टीचर्स (PET)

अंतिम तारीख
4 मई 2017

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वीं और 12वीं की हो। साथ ही फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा का होना अनिवार्य हैं।

सेलेक्शन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

मासिक आय
Rs 21,230 से Rs 63,010

उम्र
अभ्‍यर्थी की उम्र 44 साल से अधिक ना हो।

कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदार आवेदन करना चाहते हैं ऑफिशयली वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।