Shocking Picture: जिंदा हाथी और उसके बच्चे को लगाई आग, फोटोग्राफर को मिला अवॉर्ड

0
656

सोशल मीडिया: किसी शांत जानवर को उग्र होते आपने देखा होगा लेकिन उसके पीछे के कई कारणों को आप जानते भी होंगे। आज हम आपको ऐसी एक तस्वीर देखा रहे हैं जिसने सोशल मीडिया पर तो खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन इस तस्वीर ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की प्रतियोगिता भी जीती।

अब बात करते हैं आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या था कि इतने बड़े लेवल पर इस तस्वीर को अवॉर्ड मिला। दरअसल, तस्वीर में भीड़ दिखाई दे रही और दो हाथी जिसमें से एक को आग लगी है। जी हां आग में जलते हाथी और उसके बच्चे की एक तस्वीर ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता जीती है। यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले की है। जिसे फोटोग्राफर बिप्लब हाजरा ने खींची है। जो अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह बहस का मुद्दा बनीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों और हाथियों के बीच हुए संघर्ष में कुछ लोगों ने हाथियों को आग के हवाले कर दिया था। तस्वीर में हाथी इससे बचकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। सैंचुरी वाइल्डलाइफ मैगजीन द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में अवॉर्ड देते समय इस तस्वीर के बारे में कहा गया कि इस तरह का अपमान आम बात की तरह है। फोटो लेने वाले हाजरा ने बताया कि हाथियों के चिल्लाते हुए यह तस्वीर तब ली थी जब उनपर पटाखे और आग के गोले फेंके जा रहे थे।

_1510110797 (1)

उन्होंने कहा कि इस इलाके में हाथियों और आम लोगों के बीच संघर्ष की खबर आती रहती है। यहां ये हाथी पहले कई सालों से घूमते रहते हैं लेकिन अब हालात बहुत खराब होने लगे हैं। बांकुड़ा में रहने वाले मेनिक मजूमदार कहते हैं कि यहां होने वाले नुकसान के लिए गांव में रहने वाले जिम्मेदार हैं। यहां हाथियों पर लगातार हमले होते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि, यह भी है कि हाथी लगातार ग्रामीणों के खेत, फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।

461CB6A300000578-5059633-image-a-3_1510085327152

फोटोग्राफर के तर्क पर कई सोशल यूजर्स ने हामीभरी तो कईयों ने इसकी आलोचना की। कई यूजर्स का कहना है कि फोटोग्राफर को अपनी बेहतर किल्क से प्यार लेकिन जानवर से नहीं। तो किसी ने लिखा, तस्वीर लेने से पहले सोचना चाहिए था, एक प्रिय जानवर के बच्चे को आग लगा दी और फोटोग्राफर मूवमेंट को कैप्चर करने में लगा।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)