बच्चे ने रैप में गाकर बताया ‘मोदी फिर से आएगा’ तो नेताओं के उड़े होश, देखें Video

33001

चुनावी माहौल में सोशल मीडिया पर खूब वीडियो आ रहे हैं। ऐसे में एक बच्चे का रैप गाना भी खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को बॉलीवुड फिल्मों के निर्माताओं से लेकर स्टार्स तक शेयर कर रहे हैं। वायरल होते इस वीडियो में एक बच्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर रैप गा रहा है। रैप के बोल हैं..’मोदी फिर से आएगा’।

इस बच्चे का रैप बहुत ही दिलचस्प है और उसका गाना पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी पर आधारित है। इस बच्चे का अंदाज बहुत ही कमाल का है। बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट पर डाला है और इसके जरिये उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता जया बच्चन पर निशाना भी साधा है।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित को जया बच्चन  की पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कही ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बच्चे का वीडियो रिट्वीट करते हुए, उसके साथ लिखाः ‘भारत के भविष्य की ओर से जया बच्चन को जवाब। मैं चाहता हूं वे इसे देखें और वे प्रधानमंत्री और इस देश से माफी मांगे।’

आपको बता दें, हाल ही में अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा के लिए उत्तर प्रदेश में प्रचार किया। उन्होंने कहा इस समय जिस शख्स पर देश की सुरक्षा का जिम्मा है वही देश में अव्यवस्था फैला रहा है। बूथ एजेंटों की भूमिका बहुत अहम है।’ जया बच्चन ने लोगों से अपील की कि वे पूनम सिन्हा का खुले दिल से स्वागत करें। उन्होंने ये भी कहा, अगर पूनम जीती नहीं तो उनका मुंबई जाना मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:
बुर्के के बैन पर शिवसेना का PM मोदी पर निशाना, रावण की लंका में हुआ, राम की अयोध्या में कब होगा
1 मई से बदल गए रेलवे-बैंक और हवाई यात्रा के नियम, SBI के नए नियम जानना बेहद जरूरी
चक्रवात फानी हो सकता है खतरनाक, उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी, जानिए किन राज्यों पर है खतरा
कम कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन तो बनिए Amazon Summer Sale का हिस्सा, जानें क्या खास

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं