क्रेडिट कार्ड के जरिए Paytm वॉलेट में पैसे डालने पर अब आपको 2% का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यूजर्स क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर पैसे लोड करके अपने बैंक अकाउंट में उस पैसे को बिना ट्रांजैक्शन कॉस्ट के ट्रांसफर करते हैं। बता दें ये चार्ज 8 मार्च से लागू कर दिया गया है।
हालांकि फिलहाल यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर उतने ही कैशबैक मिल जाएंगे जितने काटे जाएंगे। ये कैशबैक कूपन के तौर पर दिए जाएंगे जिन्हें पेटीएम या कुछ दूसरे लिमिटेड ऐप्स पर यूज किए जा सकते हैं।
पेटीएम ने साफ किया कि पेटीएम वॉलिट में नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए पैसे डालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। नोटबंदी के दौरान मौके को भुनाते हुए पेटीएम ने किसी भी प्लैटफॉर्म से पेटीएम वॉलिट में पैसे डालने पर 0 जीरो ट्रांजैक्शन फी रखी थी। पेटीएम वॉलिट से यूजर के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की भी पेटीएम कोई फीस वसूल नहीं करता है।
पेटीएम के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक यूजर्स जब क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो पेटीएम इसके लिए बैंक को पैसे देता है। यानी यूजर जब क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर पैसे लोड करके उसे बैंक में ट्रांसफर करता है तो इससे उन्हें नुकसान होता है।
पेटीएम ने इसके लिए उन लोगों पर इल्जाम लगाया है जो किसी फाइनैंशियल संस्थान के कर्मचारी हैं या फिर ऐसे ट्रांजैक्शन को अच्छे से समझते हैं। कंपनी के मुताबिक वो क्रेडिट कार्ज के जरिए पेटीएम का पैसा लगा कर पैसे रोटेट करते थे।
ब्लॉग में लिखा गया है, ‘मिस यूज रोकने के लिए हम अपनी शर्तों में कुछ बदलाव कर रहे हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड या किसी पेमेंट ऑप्शन के जरिए कुछ खरीदेंगे या बिल पे करेंते तो इस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे लोड करने पर पैसे दो फीसदी का चार्ज लगेगा’
सोशल मीडिया में भी यूजर्स ने इस ओर ध्यान दिलाया कि पेटीएम वॉलिट को क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स को इकठ्ठा करने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में पेटीएम को 3 से 4 प्रतिशत मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) देना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड से ऐड किए गए अमाउंट को पेटीएम के मार्केटप्लेस में यूज करने पर भी कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है
- कंगना ने दिया करण जौहर को जवाब, कहा-आपके पिता की इंडस्ट्री नहीं है जो छोड़ दूं
- नूर ट्रेलर आउट: मिलिए नासमझ और जोकर पत्रकार सोनाक्षी सिन्हा से
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)