व्हाट्सएप को टक्कर देगा पेटीएम, लॉन्च किया Inbox फीचर

496

गैजेट्स डेस्क: पेमेंट एप से मशहूर Paytm ने एक मैसेजिंग लॉन्च कर दिया है। जानकारों की मानें तो व्हाट्सएप को पेटीएम का ये नया फीचर पूरी टक्कर देने की प्लानिंग में क्योंकि देश में नोटबंदी के बाद paytm का यूज 50 मिलियन से भी ज्यादा बढ़ा है और इस हिसाब से ये फीचर व्हाट्सऐप के लिए कड़ी चुनौती बन चुका है। आपको बता दें Paytm ने अपने इस फीचर का नाम Inbox रखा है। इसके तहत अपने दोस्तों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर पाएंगे। साथ ही चैट भी कर सकेंगे।

चैट पर कंफर्म कर सेकेंगे पेमेंट:

इस फीचर के जरिए यूजर्स मर्चेट को की गई पेमेंट की कंफर्मेशन ले पाएंगे। आपको बता दें कि पेटीएम ने Inbox फीचर को 27 लाख यूजर्स और 50 लाख मर्चेंट के लिए उपलब्ध कराया है। पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिंडेट दीपक अबॉट ने कहा कि यह फीचर यूजर्स और मर्चेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होगा। वहीं, पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया कि जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को Inbox फीचर अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

Whatsapp नहीं इन एप्स से भी मुकाबला:

व्हाट्सएप के अलावा पेटीएम के Inbox फीचर का मुकाबला हाइक, फेसबुक मैसेंजर, वीचैट समेत टेलीग्राम आदि एप्स से हो सकता है। आपको बता दें कि हाइक को भी 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। वहीं, टेलीग्राम को 100 मिलियन बार से ज्यादा, फेसबुक मैसेंजर को 1 बिलियन बार से ज्यादा और वीचैट को 100 मिलियन बार से ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

जल्द लॉन्च होगी व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस:

जल्द ही व्हाट्सएप अपने यूपीआई इंटीग्रेटेड आधारित पेमेंट सेवा को भी उपलब्ध करवाने वाला है। खबर के अनुसार यह सेवा सबसे पहले भारत में उपलब्ध होगी। व्हाट्सएप पेमेंट फीचर के टेस्टिंग स्टेज पर पहुंच गया है और दिसंबर में यह भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)