लीबिया: लीबियाई पैसेंजर प्लेन एयरबस ए320 को हाईजैक करने की खबर है। इस प्लेन को माल्टा के लिए डायवर्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विमान में 118 यात्री सवार है। इस घटना में दो अपहरणकर्ता शामिल थे, जिन्होंने बम धमाका करने की धमकी दी है।
माल्टा के प्रधानमंत्री ने कहा है कि ये अपहरण जैसी स्थिति हो सकती है। स्थानीय मीडिया के अनुसार एयर बस 320 जिस समय लीबिया के विमान का रास्ता मोड़ा गया उस समय यह विमान अफ्रीकीयाह एयरवेज के साथ उड़ रहा था।
विमान में कुल 111 पैसंजर्स हैं। 111 पैसेंजर्स में 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात भी है। इस संख्या की पुष्टि भी माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट ने की है। इसके अलावा, 7 क्रू मेंबर्स भी हैं।
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये प्लेन डोमेस्टिक फ्लाइट के तौर पर अफ्रीकिया एयरवेज इस्तेमाल करती है।
- 2011 में यहां के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को हटाया गया था। इसके बाद से उनके समर्थक और विरोधियों के बीच अमूमन रोज हिंसा होती है। इसके चलते देश में हालात काफी खराब हो चुके हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों पर अलग-अलग गुटों का कब्जा है।
- माना जा रहा है कि हाईजैक की इस घटना को किसी लोकल गुट ने ही अंजाम दिया है। हालांकि, सरकार ने अपनी तरफ से अभी कुछ नहीं कहा है।
- सिक्युरिटी ऑपरेशंस शुरू कर दिए गए हैं। 25 पैसेंजर्स को बाहर निकाल लिया गया है।
Informed of potential hijack situation of a #Libya internal flight diverted to #Malta. Security and emergency operations standing by -JM
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो
ये भी पढ़े:
- फोर्ब्स ने लिखा: नोटबंदी से भारत को बड़ा झटका, मोदी सरकार ने जनता के पैसे पर डाला डाका
- यहां हर साल कर्ज चुकाने के लिए होता है जबरन धर्मांतरण हिंदू व ईसाई लड़कियों का