इंटरनेशनल डेस्क: इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर आई है। लॉयन एयर की फ्लाइट में मौजूद लोगों की संख्या 188 बताई जा रही है। जकार्ता से पंगकल पिनांग के लिए जा रही लॉयन एयर की फ्लाइट सुमात्रा के समुद्र में क्रैश हो गई। इंडोनेशिया के अधिकारियों ने क्रैश हुई फ्लाइट के लिए खोज और बचाव के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्लेन में क्रू मेंबर समेत 188 यात्री सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लायन एयर को प्रवक्ता युसुफ लतीफ ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए इस घटना की पुष्ठी की है कि विमान क्रैश हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक टेक ऑफ करने के करीब 13 मिनट बाद ही प्लेन का राडार से संपर्क टूट गया था जिसके बाद प्लेन का तलाशी अभियान शुरू किया गया। एयर ट्रैफिक सर्विस के मुताबिक क्रैश हुए विमान का मॉडल बोइंग 737 MAX 8 था।
विमान में कुल 188 लोग सवार थे। इनमें 178 वयस्क, 1 बच्चा, 2 नवजात, 2 पायलट और 5 फ्लाइट अटेंडेंट शामिल हैं। यात्रियों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
जकार्ता पोस्ट के मुताबिक, सुबह 6.45 बजे पोत यातायात सेवा अधिकारी सुयादी को एक टगबोट एएस जाया द्वितीय से एक रिपोर्ट मिली कि उनके चालक दल के सदस्यों ने विमान का मलबा देखा है। उन्हें संदेह है कि यह लॉयन एयर के विमान का मलबा हो सकता है। सुयादी ने कहा, सुबह 7.15 बजे टगबोट ने बताया कि वे दुर्घटनास्थल के करीब थे और उनके क्रू के सदस्यों ने विमान का मलबा देखा था।
Lion Air flight from Jakarta to Pangkal Pinang which lost contact with air traffic controllers at 6.33 am has crashed, reports Reuters quoting Indonesia search and rescue official pic.twitter.com/KCBZtVG2DA
— ANI (@ANI) October 29, 2018
बता दें यह क्रैश इंडोनेशिया का सबसे बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले दिसंबर 2014 में एयर एशिया फ्लाइट क्यूजेड8501 क्रैश में 162 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 737 मैक्स-8 था। इसमें एक बार में 210 यात्री सफर कर सकते हैं। हादसे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन यह बोइंग 737 मैक्स-8 की पहली दुर्घटना बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:
- OMG पहली बार अंतरिक्ष में गर्भवती महिला देगी बच्चे को जन्म, जानिए कैसे
- दुनिया को सबसे बड़ी मूर्ति देने जा रहे हैं पीएम मोदी, ये है खासियत, देखें तस्वीरें
- Xiaomi Mi A2 की बिक्री शुरू, Amazon से खरीदें कम कीमत में, ये हैं ऑफर्स
- UGC NET 2018: ये है परीक्षा की नई तारीख, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
- केनरा बैंक में निकली 800 पदों भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- WhatsApp के दो नए फीचर, बचा लेंगे आपकी चैटिंग लीक होने से, जानिए कैसे?
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं