इस सत्र में अबतक 141 विपक्षी सांसद निलंबित, देखें सांसद सस्पेंड की पूरी लिस्ट

आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए है। इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे।

0
276

Parliament Winter Session 2023: संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार को विपक्ष ने सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह से 3 बार स्थगित की गई। इसके बाद लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

इससे पहले, सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया था। इस तरह अब कुल 141 सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए है। इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे। पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों निलंबित किया गया था।

ये भी पढ़ें: कौन है वो 4 शख्स जिन्होंने संसद के अंदर घुसकर किया सांसदों पर हमला, देखें VIDEO

आपको बता दें, लोकसभा में इस समय 538 सांसद हैं। इसमें एनडीए के 329 सांसद हैं। विपक्ष के 14 दिसंबर को 13, 18 दिसंबर को 45 और 19 दिसंबर को 49 सांसद निलंबित किए गए। अब तक लोकसभा से 107 सांसद सस्पेंड किए जा चुके हैं। लिहाजा सदन में अब विपक्ष के 102 सांसद बचे।

राज्यसभा में इस समय 245 सांसद हैं। भाजपा और सहयोगी दलों के 105 सांसद हैं। 46 सांसदों को निलंबित किया गया है। सस्पेंशन के बाद सदन में विपक्ष के 94 सांसद बचे।

ये भी पढ़ें: आडवाणी-जोशी से राम मंदिर ट्रस्ट की अपील ‘प्राण प्रतिष्ठा में कृपया ना पधारे’ सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

TMC सांसद कल्याण बनर्जी के मिमिक्री पर नाराज संसद
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी के मिमिक्री वाले वीडियो को लेकर सदन में नाराजगी जताई। उन्होंने सदन में कहा कि एक सांसद ने टीवी पर गिरावट की हद पार कर दी। उन्होंने कहा कि हद होती है। चैनल के सामने सदन की मर्यादा को तार-तार किया गया है। भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे।

देखें निलंबित सांसदों की सूची

लोकसभा सांसद पार्टी
1 सुप्रिया सुले एनसीपी
2 शशि थरूर कांग्रेस
3 कार्ति चिदबंरम कांग्रेस
4 वी वेंथिलिंगम कांग्रेस
5 गुरजीत सिंह औजला कांग्रेस
6 सप्तगिरि उलाका कांग्रेस
7 अदूर प्रकाश कांग्रेस
8 अब्दुल समद समदानी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
9 मनीष तिवारी कांग्रेस
10 प्रद्युत बार्दोलोई कांग्रेस
11 गिरधारी यादव जनता दल
12 गीता कोड़ा कांग्रेस
13 फ्रांसिस्को सारदिन्हा कांग्रेस
14 जगत रक्षम डीएमके
15 एसआर पार्तिविवन डीएमके
16 फारुख अब्दुला जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस
17 ज्योत्सना महंत कांग्रेस
18 ए गणेश मूर्ति डीएमके
19 माला राय तृणमूल कांग्रेस
20 वेलूसामी डीएमके
21 ए चंदकुमार डीएमके
22 सुदीप बंदोपाध्याय तृणमूल कांग्रेस
23 डिंपल यादव समाजवादी पार्टी
24 हसनैन मसूदी जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस
25 दानिश अली बसपा
26 राजीव रंजन सिंह जनता दल (यूनाइटेड)
27 डीएनवी सेंथिल कुमार डीएमके
28 संतोष कुमार जनता दल (यूनाइटेड)
29 दुआल चंद्र गोस्वामी जनता दल (यूनाइटेड)
30 रवनीत बिट्टू कांग्रेस
31 दिनेश यादव जनता दल (यूनाइटेड)
32 के सुधाकरन कांग्रेस
33 मोहम्मद सादिक कांग्रेस
34 एमके विष्णु प्रसाद कांग्रेस
35 पीपी मोहम्मद फैजल एनसीपी
36 साजदा अहमद तृणमूल कांग्रेस
37 जसवीर सिंह गिल कांग्रेस
38 महाबली सिंह जनता दल (यूनाइटेड)
39 अमोल कोल्हे एनसीपी
40 सुशील कुमार रिंकू आम आदमी पार्टी
41 सुनील कुमार सिंह जनता दल (यूनाइटेड)
42 एचटी हसन समाजवादी पार्टी
43 एम धनुष कुमार डीएमके
44 प्रतिभा सिंह कांग्रेस
45 थोल थिरुमावलवन वीसीके
46 चंदेश्वर प्रसाद जनता दल (यूनाइटेड)
47 आलोक कुमार सुमन जनता दल (यूनाइटेड)
48 दिलेश्वर कामत जनता दल (यूनाइटेड)

संसद से सोमवार को निलंबित 78 सांसदों की सूची

लोकसभा सांसद पार्टी
1 कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस
2 ए राजा द्रमुक
3 टी सुमति द्रमुक
4 दयानिधि मारन द्रमुक
5 अपारूपा पोद्दार तृणमूल कांग्रेस
6 प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस
7 ईटी मोहम्मद बशीर मुस्लिम लीग
8 जी सेल्वम द्रमुक
9 सीएन अन्नादुराई द्रमुक
10 अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस
11 असीत कुमार मल तृणमूल कांग्रेस
12 कौशलेंद्र कुमार जद यू
13 एंटो एंटनी कांग्रेस
14 एसएस पलानीमिनिकम द्रमुक
15 थिरूनावुक्करासर कांग्रेस
16 प्रतिमा मंडल तृणमूल कांग्रेस
17 काकोली घोष तृणमूल कांग्रेस
18 के मुरलीधरन कांग्रेस
19 सुनील मंडल तृणमूल कांग्रेस
20 एस रामालिंगम द्रमुक
21 के सुरेश कांग्रेस
22 अमर सिंह कांग्रेस
23 राजमोहन उन्नीथन कांग्रेस
24 गौरव गोगोई कांग्रेस
25 टीआर बालू द्रमुक
26 के कानी नवास मुस्लिम लीग
27 के वीरस्वामी द्रमुक
28 एनके प्रेमचंद्रन आरएसपी
29 सौअत राय तृणमूल कांग्रेस
30 शताब्दी राय तृणमूल कांग्रेस

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।