बिजनेस डेस्क: अगर आप अपना खुद का कोई काम शुरू करना चाहते हैं और घर बैठे लाखों रूपये कमाना चाहते हैं तो भारत सरकार आपके लिए ऐसी एक योजना लाई है। दरअसल, बढ़ते प्रदूषण की वजह से भारत सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार अब भारत में पेट्रोल और सीएनजी पंप की ही तरह जगह-जगह पर चार्जिंग स्टेशन खुलेंगी। पार्किंग स्टेशन, मॉल और पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर ये चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इसके लिए कंपनी लोगों को फ्रेंचाइजी भी देगी।
बिजनेस टुडे के मुताबिक, अगले साल 2020 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक नया दौर शुरू हो जाएगा। साल 2013 में भारत की सरकार ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना की शुरुआत की थी। ऐसे में अब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बना रही है। जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।
चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए 15 राज्यों ने नोडल एजेंसियों की घोषणा भी कर दी है। एक साल के भीतर हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इन स्टेशन पर 4,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
चार्जिंग स्टेशन खोलने पर आपका फायदा-
अगर आप भी चार्जिंग स्टेशन की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो बता दें कि सरकार स्टेशन लगाने के लिए लोगों को कुल 1,050 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी देगी। ये चार्जिंग स्टेशन एनटीपीसी, पावर ग्रिड के साथ मिलकर लगाए जाएंगे। आइए जानते हैं कि इसका खर्च क्या आएगा।
एक अनुमान के मुताबिक, एक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर करीब चार लाख रुपये का खर्च आएगा। सरकार की ओर से जो गाइडलाइंस जारी किए गए हैं, उसमें कहा गया है कि हाईवे पर हर 25 किलोमीटर पर दोनों तरफ एक पब्लिक चार्जिंग स्टेशन होना चाहिए। इसके साथ ही रेजिडेंशियल इलाकों में भी चार्जिंग प्वाइंट्स खोले जाएंगे। हालांकि स्टेशन खोलने की अन्य शर्तों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
इस संदर्भ में पैनासॉनिक के अध्यक्ष मनीश शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पैनासॉनिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम करेगी।
सबसे पहले कहां खुलेगा-
जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए अभी दिल्ली, हैदराबाद, पूना, चेन्नई में काम शुरू किया जाएगा इसके बाद अन्य 25 शहरों में इस प्रोजेक्ट को ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
बीजेपी को ठग सकते हैं Exit Polls, हो सकता है साल 2004 जैसा हाल, जानिए कैसे?
सात चरणों के लोकसभा चुनाव में हावी रहे ये 8 बड़े मुद्दे, जानिए क्या हैं?
पहले किया 19 साल की लड़की का कत्ल, फिर पेट फाड़कर निकाला बच्चा
PM मोदी ने जिस गुफा में लगाया था ध्यान, उसका है एक दिन का किराया इतना
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं