सोशल मीडिया से: पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी पकौडों पर दिया गया इंटरव्यू काफी चर्चा में था, जिसमें पीएम ने कहा, ‘लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपए कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता। बस इसी तरीके को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की हाल ही में हुई चंडीगढ़ रैली में कुछ छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र तरह-तरह से पकौड़े बेच रहे हैं। छात्रों के द्वारा इंजीनियर्स के पकौड़े और बीए-एलएलबी पकौड़े बेचे जा रहे हैं। काले रंग के ग्रेजुएशन रोब्स में प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को मोदी की रैली से पहले हिरासत में ले लिया गया था और रैली खत्म होने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।
वहीं जब इन प्रदर्शनकारियों से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा, ‘हम पकौड़ा योजना के तहत नए रोजगार देने के लिए पीएम मोदी का स्वागत करने आए थे। हम पीएम मोदी की रैली में पकौड़े बेचना चाहते थे जिससे वह यह जान सकें कि पढ़े लिखे युवाओं के लिए पकौड़े बेचना कितना महान काम है।’
#Today in #Chandigarh
Youth selling #Pakoras in sector 34 near the rally of #Modi… arrested by #police. Though it was being done peacefully…. pic.twitter.com/RueLBIZakq— saifuddin delhiwala (@sjdhope) 14 May 2019
आपको बता दें, पीएम मोदी के पकौड़े बेचने वाले बयान की सोशल मीडिया पर खूब जमकर आलोचना हुई थी। विपक्ष ने भी पीएम मोदी को जमकर ट्रोल किया। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर आरोप भी लगा चुके हैं कि ‘यह बहुत दुखी करने वाला है कि पीएम मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की बात करते हैं और देश के युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह देते हैं।’
Pakoda Emplyoment Show by unemployed youth. pic.twitter.com/IVZlNSKugc
— Bhupender (@BPSrajrana) 14 May 2019
ये भी पढ़ें:
2 साल पहले पति ने डाला पत्नी के प्राइवेट पार्ट में बाइक का हैंडल, जानिए पूरा मामला
Instagram पर लड़की ने पूछा सवाल, 69 फीसदी लोगों के जवाब जानकर लड़की नहीं उठाया ऐसा कदम
वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो भारत में लॉन्च, यहां जानिए सबकुछ
सावधान: WhatsApp मिस्डकॉल से फोन में पहुंच रहा स्पायवेयर, ऐसे बचें
घटिया गोला-बारूद मिलने से बढ़ी भारतीय सेना में दुर्घटनाएं, सरकार से लगाई गुहार
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं