WorldCup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम ने अलग अंदाज में की टीम की घोषणा, देखें VIDEO

0
343

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2023 (WorldCup 2023 Pakistan Team) के लिए टीम घोषित कर दी है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में हसन अली को भी शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान ने काफी दिलचस्प अंदाज में टीम का एलान किया।

पीसीबी ने अपने ऑफीशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें विश्व कप 2023 में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और उनके वीडियो शामिल किए गए हैं। कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ फखर जमान, इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान भी टीम का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 का थीम सॉन्ग लॉन्च, इस खिलाड़ी की पत्नी ने किया रणवीर संग डांस, देखें वीडियो

विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम

ये भी पढ़ें: शादी के लिए उदयपुर पहुंचे परी-राघव, सांसद का डैशिंग लुक इंटरनेट पर हुआ ट्रेंड, देखें VIDEO

इफ्तिखार अहमद और सलमान आगा पर भी सिलेक्शन कमेटी ने भरोसा जताया है। युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस और सऊद शकील भी टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान का एशिया कप 2023 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा। वह फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी।

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।