भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का किया परीक्षण

0
536

इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। सतह से सतह पर 290 से 320 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम गजनवी मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। इस परीक्षण के लिए पाकिस्तान ने अपना कराची एयरस्पेस बंद कर दिया था।

बता दें, इस परीक्षण की जानकारी भारत को पहले ही दी जा चुकी थी। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के अनुसार किसी भी परीक्षण की सूचना कम से कम तीन दिन पूर्व देनी होती है। पाकिस्तान ने इसकी सूचना 26 अगस्त को भारतीय अधिकारियों से साझा कर दी थी।

ये भी पढ़ें: कंगाली की चरम सीमा पर पहुंचा पाकिस्तान, जानिए वहां के हालात की पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान का गजनवी मिसाइल का परीक्षण करना दुनिया को तनाव का संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है। पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण के लिए अपनी नौसेना को अलर्ट जारी करने के साथ ही कराची के तीन वायु मार्ग बंद कर दिए। पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने 28 अगस्त को चार दिन (28 से 31 अगस्त) के लिए तीन वायु मार्ग बंद करने की घोषणा कर दी थी।

आज की बड़ी खबरों के लिए देखें-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..