पाकिस्तान ने भारत से सब्जियां खरीदने पर लगाई पाबंदी

457

पाकिस्तान: भारत के साथ रिश्तों में खीचतान तो चल रही है लेकिन अब खबर आई है कि पाकिस्तान अब भारत से टमाटर आयात करना बंद करेगा। इसका फैसला टमाटर की कीमत में लगातार हो रहा इजाफा है। जो पाकिस्तानी लोगों को मंजूर नहीं।

स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तान में काफी समय से टमाटर की किल्लत बनी हुई है। सरकार द्वारा दाम तय करने के बावजूद लाहौर और पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। सरकार ने प्रति किलो टमाटर का दाम 132-140 रुपये तय किया है।

खबरों के अनुसार, बीते सालों में पाकिस्तान अपने यहां टमाटर की मांग और आपूर्ति के अंतर को भारत से टमाटर आयात करते पूरा करता रहा है। लेकिन इस बार उसने भारतीय कंटेनरों पर पाकिस्तान में घुसने पर पाबंदी लगा दी है। इससे टमाटर की मांग और आपूर्ति का अंतर काफी बढ़ गया है। हालांकि, पाकिस्तान के खाद्य मंत्री सिकंदर हयात बोसान का कहना है कि बलूचिस्तान से आपूर्ति शुरू होने के साथ टमाटर और प्याज की किल्लत कुछ दिनों में दूर हो जाएगी, लेकिन पाकिस्तान भारत से सब्जियां आयात नहीं करेगा।

इस बीच लाहौर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एलसीसीआई) ने खाद्य मंत्री सिकंदर हयात बोसान की घोषणा का स्वागत किया है। एलसीसीआई के अध्यक्ष अब्दुल बासित ने कहा कि देश के पास अपनी जनता का पेट भरने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। उनका यह भी कहना था कि इससे स्थानीय किसानों को अपनी उपज की अच्छी कीमत मिल सकेगी और पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा भी बचेगी। फिलहाल इसपर भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)