इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ एकबार फिर से सत्ता में आनी की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया। इसके जवाब में नरेन्द्र मोदी ने इमरान से कहा कि क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए हिंसामुक्त और आतंकमुक्त माहौल बेहद जरूरी है।
इसकी जानकारी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट करके दी, इमरान खान ने मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी इच्छा दोहराते हुए खान ने कहा कि वे इन उद्देश्यों को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हैं। फैसल ने कहा कि खान ने इच्छा जताई कि अपने लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देश मिलकर काम करें।
ये भी पढ़ें: 17वीं लोकसभा के लिए चुनकर आए 43% सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज, पढ़िए ADR की पूरी रिपोर्ट
PM spoke to PM Modi today and congratulated him on his party’s electoral victory in Lok Sabha elections in India. PM expressed his desire for both countries to work together for betterment of their peoples.
1/2— Dr Mohammad Faisal (@DrMFaisal) May 26, 2019
आपको बता दें, फरवरी में पुलवामा आत्मघाती हमले और उसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद पहली बार दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने फोन पर बात की है। वहीं पाकिस्तान में मोदी सरकार की इस जीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पाकिस्तान के मीडिया का कहना है कि नरेन्द्र मोदी को एयरस्ट्राइक के कारण चुना गया है।
MEA: PM Modi in his telephonic conversation with Pak PM Imran Khan stressed that creating trust and an environment free of violence and terrorism were essential for fostering cooperation for peace, progress and prosperity in the region. https://t.co/pZrZunmAs8
— ANI (@ANI) May 26, 2019
ये भी पढ़ें:
उदयपुर की अनोखी प्रथा, शादी में दूल्हा नहीं, उसकी बहन लेती है दुल्हन संग सात फेरे, जानिए कारण
अमेठी पहुंच सुरेंद्र सिंह के शव को स्मृति ईरानी ने दिया कंधा, देखें Video
#JusticeForPayal: रोहित वेमुला और अब पायल तड़वी, कब तक जाति के आधार पर शोषण होता रहेगा?
जलती हुई बिल्डिंग में जाकर केतन ने बचाई 10 छात्रों की जान, अब बना सोशल मीडिया पर हीरो
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं