Pics: पाकिस्तान में भगवान शिव के आंसुओं से बना तालाब सूखने की कगार पर

0
474

लाहौर: भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद पाक के हिस्से में कई ऐसे स्थान गए जो आज भी सुर्खियों में बने हुए। जैसा कि आपको मालूम है विभाजन के दौरान कई हिंदु मंदिर पाकिस्तान में चले गए। ऐसा ही एक शिव मंदिर में जिसका विनाश अब लगभग तय है।

खबर है कि पाक हिस्से में आए पंजाब प्रांत के चकवाल में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान ऐतिहासिक कटास राज मंदिर का पवित्र तालाब सूखने की कगार पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि औद्योगिक गतिविधियों के कारण भूमिगत जल स्तर घट रहा है और पानी सूख रहा है।

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने तालाब के सूखने पर खुद से संज्ञान लिया था। पंजाब सरकार ने कोर्ट को सौंपी एक रिपोर्ट में पानी के घटने के कई कारण बताए हैं।इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि कटास राज तालाब सूख रहा है। क्योंकि इसके आसपास स्थित सीमेंट कारखाने कई बोरवेल के माध्यम से पानी की बड़ी मात्रा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे जमीन में पानी का स्तर घट रहा है।

Katas_Raj_Ruins_3211685f

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार ने इस मुद्दे को उठाया। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों वाली पीठ गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई कर सकती है। न्यायमूर्ति निसार ने पुरातत्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से 20 फुट गहरे इस तालाब के सूखने के पीछे के कारणों को बताने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें- फिल्मों में फ्लॉप एक्ट्रेस सनी लियोन ने खोली कपड़ों की दुकान, देखिए तस्वीरें

silk-road-salt-range-and-the-katasraj-temple

क्या है मंदिर का इतिहास-

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब मां पार्वती सती हुई तो भगवान शिव की आंखों से आंसू टपके जिसके बाद यह पवित्र तालाब बन गया। चकवाल के उपायुक्त ने एक रिपोर्ट में शीर्ष अदालत को बताया कि पंजाब पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए सीमेंट कारखाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी जरूर पढ़ें- लो कर लो तैयारी, अगले महीने होनी जा रही विराट-अनुष्का की शादी!

1296145-copy-1484502603-337-640x480

जरा हटके खबरों के लिए यहां click कीजिए

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)