पाक नेता का दावा, पाकिस्तान को 6 माह में भारत से आगे नहीं ले गया तो नाम बदल देना

0
567

इस्लामाबाद: पाकिस्तान चुनाव में वोटिंग को सिर्फ दो दिन बचे हैं। इस बार भी पाक की चुनावी राजनीति काफी हद तक भारत के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। हालांकि इस बार कश्मीर से बड़ा मुद्दा मोदी और भारत के साथ रिश्ते हैं। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन जो अभी तक चुनाव में भारत के नाम से परहेज कर रही थी। पहली बार रविवार को उसके अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने सारगोधा की रैली में भारत पर हमला किया।

कहा- पाकिस्तान, भारत से हर मामले में अच्छा है। मैं वजीर-ए-आजम बना तो पाकिस्तान को भारत से बेहतर बना दूंगा। यदि मैं अपने दुश्मन भारत से आगे पाकिस्तान को नहीं ले गया तो मेरा नाम बदल देना। भारतीय वाघा बार्डर आएंगे और पाकिस्तान को अपना आका बोलेंगे। मैं पाक को मलेशिया और तुर्की के स्तर पर ले जाऊंगा।

पीपीपी और पीटीआई नेता पहले से ही लगातार मोदी और शरीफ की दोस्ती को अपनी रैलियों में उठा रहे हैं। पीटीआई की हर रैली में उसके समर्थक नारा लगाते हैं, मोदी का जो यार है, वो गद्दार है। उधर, बलूचिस्तान में भारत सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है। क्षेत्रीय पार्टी बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) 13 जुलाई को मस्तूंग विस्फोट में भारत का हाथ बता रही है। इसमें 128 लोग मारे गए थे।

पाक फौज ने कहा-सुप्रीम कोर्ट आईएसआई पर जज के आरोपों की जांच कर कार्रवाई करे
पाकिस्तान में न्यायपालिका, सेना और आईएसआई के बीच लड़ाई छिड़ गई। शनिवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जज शौकत अजीज सिद्दीकी ने खुफिया एजेंसी आईएसआई पर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की सजा के मामले में दखल देने का आरोप लगाया था। रविवार को पाक फौज ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है। सेना ने बयान जारी कर कहा है कि हाईकोर्ट के जज ने सरकारी खुफिया एजेंसी और न्यायपालिका पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो सहीं नहीं है। वह आरोपों की जांच करवाए।

दरअसल, जज शौकत अजीज सिद्दीकी ने कहा था कि आईएसआई के अधिकारी अपनी मर्जी से बेंच का गठन करवाते हैं। वे मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों पर भी अपनी इच्छा से फैसला लिखने का दबाव भी डालते हैं। आईएसआई ने चीफ जस्टिस पर नवाज और मरियम को 25 जुलाई तक जेल में रखने का निर्देश दिया है। न्यायपालिका और मीडिया, सेना के नियंत्रण में है। मुझे भी आईएसआई ने सहयोग करने पर मुख्य न्यायधीश बनाने का ऑफर दिया है।

आर्मी हेडक्वॉर्टर के बाहर लगे आईएसआई मुर्दाबाद के नारे
पीएमएल-एन के समर्थकों ने रावलपिंडी में पाक आर्मी हेडक्वॉर्टर के बाहर खुफिया एजेंसी आईएसआई मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि चुनाव में आईएसआई खेल कर रही है। यह चुनाव फिक्स हैं। इससे पहले आईएसआई के खिलाफ ऐसी नारेबाजी कभी देखने को नहीं मिली थी।

चुनावी कैंपेन में 12 दिन में चौथा हमला, पीटीआई प्रत्याशी की मौत
पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में एक आत्मघाती हमले में पीटीआई उम्मीदवार इकरामुल्लाह गंदरपुर की मौत हो गई है। हमले में 10 से ज्यादा लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक हमले में करीब 10 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया है। पाक में यह 12 दिन के अंदर चुनावी कैंपेन में चौथा हमला है।

ये भी पढ़ेंं:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं