Abdul Razzaq apology over Aishwarya rai statement : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रीकेट टीम को खराब प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में पाकिस्तान टीम की हार को लेकर पीसीबी और कप्तान बाबर आजम पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए हैं।
इस बीच एक शो में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप प्रदर्शन को लेकर उनके नीयत पर सवाल खड़े कर दिया। इसके अलावा उन्होंने भारत की पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर एक शर्मनाक टिप्पणी भी दे डाली। क्रिकेटर को इस बयान के बाद उन्हें न केवल भारतीय टीम के फैंस बल्कि पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर्स की आलोचना भी सहनी पड़ रही है। पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर्स ने अब्दुल रजाक से माफी मांगने के लिए भी कहा।
फिलहाल, अब्दुल रजाक ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि कहा कि मैं क्रिकेट से जुड़ा एक उदाहरण दे रहा था। मैं क्रिकेट से जुड़ी ही बात कर रहा था लेकिन जुबान फिसलने पर ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया। आईए जानते हैं रज्जाक के इस बयान के बाद क्या कुछ कहा क्रिकेटर्स ने…
ये भी पढ़े : अभिनेता नाना पाटेकर ने फैंस पर जड़ा थप्पड़, नेटीजंस ने किया ट्रोल…उठी F.I.R की मांग…VIDEO
पाकिस्तान टीम के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने रज्जाक के इस बयान पर उनकी फटकार लगा डाली। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,” एक क्रिकेटर होने के नाते मुझे बुरा महसूस हो रहा है कि अब्दुल रज्जाक ने मीडिया से बातचीत में भारतीय अभिनेत्री पर टिप्पणी की। मुझे उम्मीद है कि वह अपने कहे पर शर्मिंदा होंगे और माफी मांगेंगे।’
As a cricketer I feel sorry that Abdul Razzaq made comments about Indian actress in a media talk. I hope he will be ashamed of what he said and apologize.
— Mohammad Yousaf (@yousaf1788) November 14, 2023
वहीं सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा,”मैं रज्जाक द्वारा किए गए अनुचित मजाक/तुलना की निंदा करता हूं। किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए। उनके पास बैठे लोगों को हंसने और तालियां बजाने के बजाय तुरंत आवाज उठानी चाहिए थी।”
I highly condemn the inappropriate joke/comparison made by Razzaq.
No woman should be disrespected like this.
People seated beside him should have raised their voice right away rather than laughing & clapping.— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 14, 2023
महान गेंदबाज वकार युनूस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा,” अभी-अभी रज्जाक का यह बयान देखा और मैं बहुत निराश हू। मैं उनके इस शर्मनाक व्यवहार की निंदा करता हूं।”
Just saw this statement by Razzaq and I’m very disappointed and gutted. I condemn this terrible behaviour 😡 https://t.co/b1vEGKCrlX
— Waqar Younis (@waqyounis99) November 14, 2023
वहीं कार्यक्रम में रज्जाक के साथ मौजूद रहे शाहिद अफरीदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा,” मैं घर गया तो मैंने इस क्लिप को देखा। मुझे पहले समझ नहीं आया कि ये क्या बोल रहे हैं। मैंने क्लिप देखने के बाद रज्जाक को टेक्सट किया और उन्हें माफी मांगने के लिए कहा।” बता दें कि जब रज्जाक ने ये बयान दिया था, तब अफरीदी उनके पास बैठे उनकी इस टिप्पणी पर हंस रहे थे।
क्या कहा अब्दुल रज्जाक ने?
रज्जाक ने पीसीबी की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर आप सोचते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी करूंगा और आदर्श बच्चे हों तो ऐसा नहीं होगा। इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे।”
ये भी पढ़े : सेमीफाइनल आज, अब होगी रोहित-कोहली की असली परीक्षा, जानें क्या है टीम इंडिया का फियर ऑफ फेल्योर?
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।