बेटी के जन्म पर बिना शर्त 11 हजार देगी ये हेल्‍थकेयर कंपनी, ऐसे करें अप्लाई

0
691

नई दिल्ली: सरकार लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह योजनाएं लेकर आई है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ गैरसरकारी संस्थाएं भी लड़कियों को पढ़ाने और बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसलिए आज हम आपको ऐसी ही कंपनी के बारें में बता रहे हैं।

ऑक्‍सी हेल्‍थकेयर नाम की इस कंपनी ने पिछले साल सितंबर में ही गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत यह कंपनी भारत में पैदा होने वाली हर बेटी को 11 हजार रुपए देती है। भारत में सस्‍ती हेल्‍थकेयर सर्विस मुहैया कराने में जुटी यह कंपनी इस प्रोग्राम के लिए हर साल 1 हजार करोड़ रुपए अलग रखती है।

इस प्रोग्राम के तहत बेटी का जन्‍म होने के तुरंत बाद उसके नाम पर 11 हजार रुपए बैंक जमा किए जाते हैं।  कंपनी बेटी के नाम पर सेविंग्‍स अकाउंट खुलवाती है और उसमें पैसे जमा करवाती है। इन पैसों को बेटी 18 साल के होने पर निकाल सकती है। इसके अलावा कंपनी मां और बेटी के स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल करने की जिम्‍मेदारी भी लेती है।

ऐसे करें एप्लाई: 

मां बनने वाली महिला को ऑक्सी गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अपना पंजीकरण कराना होगा। कंपनी ने बताया लड़की पैदा होने पर हम बैंक में उनका बचत खाता खुलवाकर उसके नाम पर 11,000 रुपये जमा करेंगे। जिसे वह 18 साल पूरा होने पर निकाल सकेगी।”

ऑफर: Flipkart पर सिर्फ 1999 रुपए में खरीदिए 12000 वाला LenovoVibe K5

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कंपनी पंजीकरण कराने के बाद महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच करेगी। उन्होंने कहा कि हम देश में पैदा होने वाली सभी लड़कियों और प्रसव के बाद महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के प्रयास से देश में लड़कियों की मृत्युदर में भी कमी आएगी।

प्रेगनेंसी रोकने का ये है भरोसेमंद सस्ता विकल्प

उल्लेखनीय है कि ऑक्सी पिछले तीन साल से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी ने देश के 110 शहरों में एक ही दिन में लगाये गये कुल 520 मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों में 10 लाख लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की है। कंपनी अभी तक ढेड़ करोड़ लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर चुकी है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)